script

PRESIDENT VISIT : खुदी सडक़ों की छह माह बाद सुध, सालों बाद याद आया सर्किल

locationजोधपुरPublished: Dec 04, 2019 07:14:16 pm

Submitted by:

Avinash Kewaliya

– राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियां
 

PRESIDENT VISIT : खुदी सडक़ों की छह माह बाद सुध, सालों बाद याद आया सर्किल

PRESIDENT VISIT : खुदी सडक़ों की छह माह बाद सुध, सालों बाद याद आया सर्किल

जोधपुर.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्रस्तावित जोधपुर दौरे की तैयारियां तेज है। उनके दो दिन के प्रवास के दौरान वे जिस क्षेत्र से गुजरेंगे वहां के रास्तों को चमन किया जा रहा है। कई ऐसी सडक़ें जिनको मानसून के बाद संभाला तक नहीं गया उनकी सूरत बदलने लगी है। साथ ही शहर के बीच उजड़ा सर्किल उद्यान में भी अधिकारी काम करते नजर आए हैं। साथ ही सर्किट हाउस परिसर में ही बड़ा डोम लगाया गया है। जहां राष्ट्रपति सहित अन्य न्यायाधीश गणों के लिए भोजन, ब्रेकफास्ट आदि की व्यवस्थाएं की जाएगी।
सडक़ें जो महीनों पहले खुदी अब सुधरी
रेजीडेंसी रोड पर संवित सर्किल के समीप जेएनवीयू कार्यालय की सडक़ को रातोरात डामरीकरण कर बनाया गया है। करीब छह माह पहले इस क्षेत्र में डाली गई केबल के कारण यह मुख्य सडक़ क्षतिग्रस्त थी। अब वीआईपी विजिट के बहाने शहर की जनता को आरामदायक सफर तो मिलेगा।
सालों बाद संवरेगी सूरत

शहर का भाटिया सर्किल चौराहा कई सालों बाद संवरेगा। चौराहे के अंदर उद्यान जो सालों से उजाड़ पड़ा था अब वहां साफ-सफाई व पौधरोपण का काम चल रहा है। शहर के मुख्य सडक़ पर चौराहा होने के बाद भी इस कोई किसी विभाग ने अब तक ध्यान नहीं दिया था।

ट्रेंडिंग वीडियो