ROADWAYS: अगले साल अप्रैल तक तैयार हो जाएगा नया बस स्टैण्ड
जोधपुरPublished: Nov 12, 2022 10:41:58 pm
- प्रबंध निदेशक डिडेल ने किया निरीक्षक, ली अधिकारियों की बैठक


ROADWAYS: अगले साल अप्रैल तक तैयार हो जाएगा नया बस स्टैण्ड
जोधपुर। राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक नथमल डिडेल ने कलक्टर, जेडीए व नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही नए बन रहे बस स्टैण्ड के निर्माण पेटे 3 करोड़ का फंड जल्दी ही जारी करने की बात की। रोडवेज एमडी डिडेल सबसे पहले देसूरी विश्नोयान िस्थत रोडवेज वर्कशॉप पहुंचे और 17 बीघा में निर्माधाधीन वर्कशॉप की जानकारी ली। गुणवत्ता सुधार के निर्देश दिए। जरूरत के हिसाब से संविदा पर कर्मचारी रखने पर चर्चा की और कंडम बसों की िस्थति जानी। इसके बाद भदवासिया से स्थानांतरित हो रहे वर्कशॉप गए और सीबीएस मैनेजर बीआर बेड़ा से बात की।
-----------