पहली सीएनजी बस बारां डिपो में चलाई
रोडवेज ने प्रयोग के तौर पर सीएनजी की पहली बस जुलाई से बारां डिपो में चलाई थी। यह बस बारां से नाहरगढ़ तक चली लेकिन यह प्रयोग सफल नहीं हुआ। क्योंकि इस बस में केवल सीएनजी का किट ही लगाया था जबकि अब जिन बसों की खरीद की प्लानिंग चल रही है, वो पूरी तरह से सीएनजी तकनीक से युक्त होगी। डीजल के बाद किराया बढ़ाने की बजाए सीएनजी बसें चलाने को प्राथमिकता दी जा रही है।
-----
रोडवेज ने प्रयोग के तौर पर सीएनजी की पहली बस जुलाई से बारां डिपो में चलाई थी। यह बस बारां से नाहरगढ़ तक चली लेकिन यह प्रयोग सफल नहीं हुआ। क्योंकि इस बस में केवल सीएनजी का किट ही लगाया था जबकि अब जिन बसों की खरीद की प्लानिंग चल रही है, वो पूरी तरह से सीएनजी तकनीक से युक्त होगी। डीजल के बाद किराया बढ़ाने की बजाए सीएनजी बसें चलाने को प्राथमिकता दी जा रही है।
-----
ऐसे चल रही है प्लानिंग
सूत्रों ने बताया कि रोडवेज प्रबंधन की ओर से पहले चरण में पचास सीएनजी बसों की खरीद का प्रस्ताव तैयार किया गया लेकिन जिन कम्पनियों से इस बारे में चर्चा की गई, उनसे पता चला कि नगरीय परिवहन के लिए तो सीएनजी युक्त बसें उपलब्ध है लेकिन लम्बे पथ संचालन के लिए बसें नहीं है। इसलिए अब कम्पनियों को लम्बे रूट के लिए सीएनजी युक्त बसें निर्मित करने की बात चल रही है।
सूत्रों ने बताया कि रोडवेज प्रबंधन की ओर से पहले चरण में पचास सीएनजी बसों की खरीद का प्रस्ताव तैयार किया गया लेकिन जिन कम्पनियों से इस बारे में चर्चा की गई, उनसे पता चला कि नगरीय परिवहन के लिए तो सीएनजी युक्त बसें उपलब्ध है लेकिन लम्बे पथ संचालन के लिए बसें नहीं है। इसलिए अब कम्पनियों को लम्बे रूट के लिए सीएनजी युक्त बसें निर्मित करने की बात चल रही है।
-------
फैक्ट फाइल
- 3200 बसें रोजाना 12 लाख किमी सफर कर रही हैं
- 01 लीटर डीजल में 5 किमी चल रही है
- 2.5 लाख लीटर डीजल की रोजाना खपत है - 05 किमी प्रति घंटा होगा डीजल से एवरेज
फैक्ट फाइल
- 3200 बसें रोजाना 12 लाख किमी सफर कर रही हैं
- 01 लीटर डीजल में 5 किमी चल रही है
- 2.5 लाख लीटर डीजल की रोजाना खपत है - 05 किमी प्रति घंटा होगा डीजल से एवरेज
- 08 किमी प्रति घंटा होगा सीएनजी से एवरेज
- 61 रुपए किलो पड़ेगी सीएनजी, जो टैक्स की रियायत के बाद लगभग 52 रुपए किलो में रोडवेज को मिलेगी
--- पहले पुरानी बसों में सीएनजी किट लगाकर चलाने की तैयारी थी, लेकिन किसी कारण से यह प्रयोग सफल नहीं हुआ। ऐसे में रोडवेज प्रबंधन की ओर से पूरी तरह से सीएनजी युक्त पचास बसों का निर्माण कर खरीदने की तैयारी है। अलग-अलग कम्पनियों से इस बारे में बात चल रही है।
सुधीर भाटी, जनसम्पर्क अधिकारी
राजस्थान रोडवेज
- 61 रुपए किलो पड़ेगी सीएनजी, जो टैक्स की रियायत के बाद लगभग 52 रुपए किलो में रोडवेज को मिलेगी
--- पहले पुरानी बसों में सीएनजी किट लगाकर चलाने की तैयारी थी, लेकिन किसी कारण से यह प्रयोग सफल नहीं हुआ। ऐसे में रोडवेज प्रबंधन की ओर से पूरी तरह से सीएनजी युक्त पचास बसों का निर्माण कर खरीदने की तैयारी है। अलग-अलग कम्पनियों से इस बारे में बात चल रही है।
सुधीर भाटी, जनसम्पर्क अधिकारी
राजस्थान रोडवेज
---