28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लुटेरे ने वृद्धा के पांव छूकर पता पूछा, सोने की चेन लूटकर भागा

- रातानाडा के गोल्फ कोर्स क्षेत्र में वारदात

less than 1 minute read
Google source verification
लुटेरे ने वृद्धा के पांव छूकर पता पूछा, सोने की चेन लूटकर भागा

लुटेरे ने वृद्धा के पांव छूकर पता पूछा, सोने की चेन लूटकर भागा

जोधपुर.
रातानाडा थानान्तर्गत गोल्फ कोर्स क्षेत्र में चबूतरे पर बैठी वृद्धा के पांव छूने के बाद पता पूछने के बहाने एक युवक ने गले में झपट्टा मार दो तोला सोने की चेन लूट ली और मोटरसाइकिल पर साथी के साथ भाग गया। पुलिस ने नाकाबंदी कराई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को लुटेरों के कुछ सुराग मिले हैं।
पुलिस के अनुसार एयरफोर्स रोड पर गोल्फ कोर्स निवासी शारदा (70) पत्नी बजरंगलाल अग्रवाल मंगलवार शाम छह बजे पैदल ही घूमने के लिए घर से निकली। वो तीन सौ मीटर दूर एक चबूतरे पर जाकर बैठ गईं। इस दौरान एक युवक वहां आया और वृद्धा के पांव छूए। उसने वृद्धा से नाम पूछा। महिला ने कारण पूछा। इतने में युवक ने महिला के गले में झपट्टा मारा और दो तोला सोने की चेन लूट ली। वह भागकर कुछ दूरी पर मोटरसाइकिल लेकर खड़े साथी युवक के पीछे बैठकर भाग गया। वृद्धा के चिल्लाने पर आस-पास के लोग एकत्रित हुए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी और लुटरों की तलाश शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं लग पाया।

पहले रैकी की और फिर चेन लूटी
जेठूते के साथ वृद्धा पुलिस स्टेशन पहुंची और लूट का मामला दर्ज कराया। चेन लूटने वाले युवक की उम्र करीब बीस वर्ष और लम्बाई 5 फुट 9 इंच है। उसने ऑरेंट टी-शर्ट व सफेद टोपी पहन रखी थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए। जिसमें एक संदिग्ध युवक नजर आया है। जिसमें घूमने के लिए निकलने के दौरान वृद्धा की पहले रैकी की और फिर चेन लूटी थी।