scriptRs 6.19 lakh withdrawn from ADEO's account, now refund | एडीइओ के खाते से निकाले 6.19 लाख रुपए, अब रिफण्ड | Patrika News

एडीइओ के खाते से निकाले 6.19 लाख रुपए, अब रिफण्ड

locationजोधपुरPublished: Mar 16, 2023 01:23:48 am

Submitted by:

Vikas Choudhary

- योनो एप बंद होना बताकर लिंक पर क्लिक कराया, पासवर्ड लेकर निकाले थे रुपए

एडीइओ के खाते से निकाले 6.19 लाख रुपए, अब रिफण्ड
एडीइओ के खाते से निकाले 6.19 लाख रुपए, अब रिफण्ड
जोधपुर।
बनाड़ थाना पुलिस ने अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (एडीइओ) के बैंक खाते से निकाले 6.19 लाख रुपए ठग के खाते से रिफण्ड करवा लिए। राशि होल्ड कराने के बाद कोर्ट के आदेश पर सम्पूर्ण राशि पीडि़त के खाते में रिफण्ड की गई।
थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि एडीइओ हुकमाराम मेघवाल का एसबीआइ की कचहरी शाखा में बैंक खाता है। मोबाइल में बैंक का योनो एप डालउनलोड कर रखा है, लेकिन काफी समय से वो एप काम में नहीं ले रहे थे। इस बीच, गत 18 जनवरी को उनके मोबाइल में एसएमएस आया कि योनो एप काम में न लेने की वजह से बंद किया जा रहा है। एप को पेन कार्ड से लिंक कराने के लिए एक लिंक भी भेजा। एप काम में न लेने की वजह से एडीइओ को एसएमएस पर भरोसा हो गया।उन्होंने लिंक पर क्लिक कर दिया। साथ ही उसके मोबाइल में आए पासवर्ड ठग को बता दिए। ऐसा करते ही खाते से 6.19 लाख रुपए निकाल लिए गए।
इसका पता लगते ही एडीइओ थाने पहुंचे और 19 जनवरी को आइटी एक्ट में मामला दर्ज कराया। हेड कांस्टेबल मदनलाल व कांस्टेबल प्रकाश सींगड़ ने खाते की जांच की तो राशि के एसबीएम बैंक के फर्जी खाता धारक के क्रेडिट कार्ड में जमा होने का पता लगा। बैंक के नोडल अधिकारियों से सम्पर्क कर राशि होल्ड कराई गई। अब कोर्ट के आदेश पर यह राशि पीडि़त के खाते में रिफण्ड करवाई गई है। इस मामले में यूपी के गौतम बुधनगर निवासी ठग शिवमसिंह पुत्र ओमप्रकाश की तलाश की जा रही है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.