script‘संक्रमण’ से तेज फैल रही ‘अफवाहें’ | Rumors spreading faster than 'infection' | Patrika News

‘संक्रमण’ से तेज फैल रही ‘अफवाहें’

locationजोधपुरPublished: Mar 21, 2020 08:38:38 pm

Submitted by:

Avinash Kewaliya

– बिना प्रमाणित किए आमजन भी सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे सूचनाएं

‘संक्रमण’ से तेज फैल रही ‘अफवाहें’

‘संक्रमण’ से तेज फैल रही ‘अफवाहें’

जोधपुर.
कोरोना संक्रमण से भी तेज अफवाहें वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर कुछ गैर जिम्मेदार लोग लगातार शहर के बारे में सूचनाएं प्रसारित कर तनाव व चिंताजनक स्थितियां पैदा कर रहे हैं।

इस प्रकार की अफवाहें भी
रात को नगर निगम करेगा फोगिंग – निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला की फोटो लगाकर एक संदेश वायरल किया गया, इसमें कहा गया कि निगम रात के समय फोगिंग करेगा। इस बारे में पत्रिका ने हकीकत जानी तो उन्होंने फोगिंग से इनकार किया। निगम जागरूक करने के लिए ऑटो टिपर पर गाने बजवा रहा है, साथ ही सेनिटाइज करने के लिए हाइपोक्लोराइड के घोल से एटीएम व अन्य स्थानों पर सफाई जरूर करवा रहा है।
कुड़ी में मिला पॉजीटिव – कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड को सील करने व कफ्र्यूृ की सूचनाएं भी वायरल की गई। यहां एक संदिग्ध महिला को पॉजीटिव बताया गया। लेकिन प्रशासन किसी भी मरीज को पॉजीटिव होने की पुष्टि नहीं की है।
कोरोना की दवा – एक दवा को कुछ दुकानों पर कोरोना के इलाज के रूप में दिखा कर बेचा जा रहा है। लेकिन वास्तव में वह मलेरिया की दवा है, जिसके कई सारे साइड इफेक्ट भी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो