script

प्रदेश स्तर पर दमखम दिखाएंगे ग्रामीण खिलाड़ी

locationजोधपुरPublished: Sep 08, 2018 10:48:43 pm

Submitted by:

Manish kumar Panwar

पीलवा. क्षेत्र के कुशलावा ग्राम पंचायत स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के दस विद्यार्थी सॉफ्टबॉल में राज्य स्तर पर खेलेंगे।

sports

प्रदेश स्तर पर दमखम दिखाएंगे ग्रामीण खिलाड़ी

पीलवा. क्षेत्र के कुशलावा ग्राम पंचायत स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के दस विद्यार्थी सॉफ्टबॉल में राज्य स्तर पर खेलेंगे। जोधपुर जिले की 63 वीं जिला स्तरीय साफ्टबॉल (17 वर्ष) वर्ग छात्र व छात्राओं ने गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर शनिवार को विद्यालय परिसर में ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों द्वारा सभी खिलाडिय़ों व टीम प्रभारियों का अभिनन्दन किया गया। प्रधानाचार्य सरदार कुलवीरङ्क्षसह ने बताया कि खिलाडिय़ों ने साफ्टबॉल 17 वर्ष वर्ग जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। शारीरिक शिक्षक दुदाराम खोत ने बताया कि कुशलावा के राज्य स्तर पर चयन 17 वर्ष छात्र वर्ग में शेरसिह, भोमसिंह, केवलराम व खेमाराम तथा छात्रा वर्गमें कोमल, लता,अनिता, खेतु व धापु तथा 14 वर्ष वर्ग में झुमरराम का चयन हुआ।
देचू. कस्बे के आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय देचू में जिला स्तरीय 63 वीं 14 वर्ष की हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। फाइनल मुकाबला आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय देचू व रामावि.धीरपुरा के बीच खेला गया। इसमें आदर्श उमावि.देचू की टीम विजेता व धीरपुरा की टीम उपविजेता रही। प्रधानाचार्य कुंभसिंह भाटी ने बताया कि जिले की ग्यारह टीमों के कुल 132 खिलाडि़यों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गायड़सिंह गोगादेव ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार दिया गया। विशिष्ट अतिथि अगरसिंह राठौड़, सरपंच कानसिंह, चिकित्सक राजवीरसिंह, सुरेश मुन्दड़ा, जेठुसिंह, रामूराम,भंवरसिंह, पूनमसिंह राजपुरोहित सहित अन्य खिलाड़ी एवं शिक्षक मौजूद थे।
जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता नानण विजेता
पीपाड़ सिटी. 17 वर्षीय हॉकी टीम छात्र सेठ धनराज मगराज तेलीड़ा राउमावि. भावी में संपन्न हुए। इसमें नानण विजेता (प्रथम) व रामावि. खारिया आनावास उप विजेता रहा। विद्यालय परिवार खारिया आनावास द्वारा टीम के कोच हनुमानसिंह विश्नोई एवं विद्यार्थियों को प्र. अ. लादुराम सीरवी ने बधाई दी। शहीद पेमाराम राउमावि. नानण में विजेता टीम का विद्यालय परिवार द्वारा प्रथम रहने पर स्वागत सम्मान किया गया।
हॉकी प्रतियोगिता का खिताब चिरढाणी के नाम
देणोक. जीआरजी इंटरनेशनल शिक्षण संस्थान के मैदान में खेली जा रही 63 वीं जिला स्तरीय हॉकी १४ आयु वर्ग बालक वर्ग का समापन हुआ। प्रतियोगिता खिताबी मुकाबला राउमावि चिरढाणी एवं तिलवासनी के बीच हुआ जिसमें चिरढाणी ने मैच जीता। व्यवस्थापक डायरेक्टर रणजीताराम विश्रोई एवं डॉक्टर पवित्रविश्रोई ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि रिटायर्ड कमाण्डेट हीराराम विश्रोई एवं सरपंच प्रतिनिधि बचनाराम कालीराणा ने खिलाडिय़ों को सम्बोधित किया।

ट्रेंडिंग वीडियो