सचिन मित्तल जोधपुर रेंज के आइजी बने
जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन मित्तल को जोधपुर रेंज का आइजी बनाया है। वहीं बीजू जॉर्ज जोसफ को जोधपुर पुलिस कमिश्नर बनाया है। उन्होंने सवाईसिंह गोदारा को डीआइजी एसीबी बनाया है।

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन मित्तल को जोधपुर रेंज का आइजी बनाया है। वहीं बीजू जॉर्ज जोसफ को जोधपुर पुलिस कमिश्नर बनाया है। उन्होंने सवाईसिंह गोदारा को डीआइजी एसीबी बनाया है। राज्य सरकार ने रविवार रात आदेश जारी कर भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के तीस अधिकारियों के तबादले कर दिए। आदेश के अनुसार बीजू जॉर्ज जोसफ को एक बार फिर जोधपुर पुलिस कमिश्नर लगाया गया है। वे कांग्रेस सरकार के पिछले कार्यकाल में भी जोधपुर पुलिस कमिश्नर रहे थे।
तबादले : एक नजर
संयुक्त शासन सचिव आशीष मोदी की ओर से जारी आदेश के तहत पुलिस महानिरीक्षक सचिन मित्तल आइजी रेंज जोधपुर, आइजी दिनेश एमएन को महानिरीक्षक (एसीबी जयपुर), संजीब कुमार नार्जारी को आइजी अजमेर रेंज, विशाल बंसल, आइजी (सीआइडी सीबी) जयपुर, आलोक कुमार वशिष्ठ को आइजी (सुरक्षा) जयपुर, भूपेन्द्र साहू को आइजी भरतपुर रेंज, प्रफुल्ल कुमार को आइजी उदयपुर रेंज, एसएन खींची को आइजी (सीआइडी) नागरिक अधिकार जयपुर, उप महानिरीक्षक जोस मोहन को डीआइजी (सतर्कता) जयपुर, डॉ नितिन दीप ब्लग्गन को डीआइजी (एसओजी) जयपुर, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता डीआइजी सीआइडी (क्राइम ब्रांच) जयपुर, दिलीप कुमार डीआइजी (एसीबी) जयपुर, ललित माहेश्वरी डीआइजी (एसीबी) जयपुर, रवि दत्त गौड़ डीआइजी (कार्मिक) जयपुर, प्रसन्न कुमार खमेसरा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रथम) पुलिस आयुक्तालय जयपुर, गौरव श्रीवास्तव डीआइजी सीआइडी (क्राइम ब्रांच) जयपुर, सी संतोष तुकाराम डीआइजी (एटीएस) जयपुर, एस परिमाला डीआइजी आम्र्ड बटालियन पुलिस मुख्यालय जयपुर, विकास कुमार डीआइजी सीआइडी (क्राइम ब्रांच) जयपुर, दीपक कुमार डीआइजी (यातायात) पुलिस मुख्यालय जयपुर, अजयपाल लाम्बा अतिरिक्त आयुक्त (द्वितीय) पुलिस आयुक्तालय जयपुर, डॉ विष्णु कांत डीआइजी आरपीटीसी जोधपुर, किशन सहायक मीणा डीआइजी जेल जयपुर, ओमप्रकाश दायमा डीआइजी (राज्य आपदा राहत बल) जयपुर, जयनारायण डीआइजी (प्रशिक्षण) जयपुर, संदीप सिंह चौहान डीआइजी (रेलवे) जयपुर, सत्येन्द्र सिंह डीआइजी आम्र्ड बटालियन जयपुर, अशोक कुमार गुप्ता डीआइजी आयोजना, आधुनिकीकरण व कल्याण जयपुर और सवाई सिंह गोदारा डीआइजी एसीबी जोधपुर लगाए गए हैं।
भाजपा सरकार बनते ही हुआ था तबादला
मूलत: केरल के बीजू जॉर्ज जोसफ वर्ष 1995 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने 8 अगस्त 2013 को जोसफ को जोधपुर पुलिस कमिश्नर लगाया था। लेकिन दिसम्बर में सरकार बदल गई और भाजपा सरकार ने 8 जनवरी 2014 को उनका तबादला भरतपुर रेंज आइजी पद पर कर दिया था।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज