
salman khan in jodhpur
जोधपुर .देश और दुनिया भर में अपने चहेते मशहूर फिल्म अभिनेता सलमान खान के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है। जोधपुर की अदालत ने हिरण शिकार के आरोप में तीन दिन और दो रातों से जोधपुर जेल में बंद सलमान खान की जमानत मंजूर कर ली है। इससे सलमान खान के परिवार के साथ-साथ उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। सलमान खान की जोधपुर शहर से जुड़ी 20 बरस पुरानी कुछ बातें और कुछ यादें।
जब गिरफ्तार हुए थे
जोधपुर में 20 साल पहले हिरण शिकार प्रकरण में आरोपी बने सिने जगत के मशहूर अभिनेता सलमान खान राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग करने के सिलसिले में जोधपुर आए थे। हिरणों के शिकार के आरोप में जब गिरफ्तार हुए थे तब वे अपने कैरियर के उठान पर थे।
जिसने उन्हें शिकारी का टैग दिया
मशहूर फिल्म अभिनेता सलमान खान अपनी फिल्मों और बिग बॉस शो के बाद अब दस का दम को लेकर चर्चा में हैं। वहीं जोधपुर में फिल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान उन पर हिरण का शिकार करने का आरोप लगा। अब कांकाणी शिकार केस में उनकी भूमिका पर फैसला हो गया है। आज हम आपको उस विवाद के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने उन्हें शिकारी का टैग दिया।
अफसर रुंधे गले से कहते हुए दिखाई दिए, सॉरी
सलमान खान की चारों मामलों में रिहाई और उनकी इस शहर से विदाई की वेला कुछ यूं थी कि फर्ज की डोर से बंधे सरकारी अफसर रुंधे गले से कहते हुए दिखाई दिए, सॉरी सलमान। तब वन विभाग के दफ्तर के पास कुछ दिनों तक भीड़ रही थी। शहर से विदाई के दिन सुबह सेंट्रल जेल, दोपहर को कोर्ट और शाम को एयरपोर्ट पर प्रशंसकों का हुजूम लगा हुआ था।
पहले बासनी और फिर सेंट्रल जेल लोगों के चर्चा का केंद्र रही थी
आलम कुछ यूं था कि सेंट्रल जेल से एयरपोर्ट तक हर तरफ फैन्स के रेले नजर आ रहे थे। उनका नाम मथानिया प्रकरण से जुडऩे के बाद पहले बासनी और फिर सेंट्रल जेल लोगों के चर्चा का केंद्र रही थी। लोग इन क्षेत्रों के आसपास मंडरा रहे थे। उससे पहले सेंट्रल जेल के पास तो लोग सुबह से ही मंडराना शुरू हो गए थे। जो इस उम्मीद में जेल के आसपास मंडरा रहे थे कि सलमान खान को लेकर पुलिसकर्मी अब निकले अब निकले। लेकिन उन्हें अदालत न ले जाने की खबर मिलने के बाद वहां भीड़ कुछ कम हो गई। उसके बाद पुलिस के डंडे के जोर से तो भीड़ बिल्कुल ही छंट गई।
अदालत में लगा था प्रशंसकों का रेला
उस दिन का नजारा आज भी आंखों में तैर जाता है। उनसे जुड़े मामले की सुनवाई और 16 अक्टूबर की अधूरी बहस जब 17 अक्टूबर को शुरू हुई तो सुबह अदालत परिसर प्रशंसकों से अट गया था, लेकिन सिर्फ बहस और उन्हें पेश करना जरूरी न होने के कारण अदालत में उनका इंतजार कर रहे प्रशंसक मायूस दिखाई दिए थे। दोपहर तक केस की तस्वीर साफ होने के बाद भीड़ फिर अदालत में जुटना शुरू हो गई थी। सलमान खान के जमानत पर रिहा होने के मौके पर सेंट्रल जेल के बाहर जनसैलाब उमड़ पड़ा था। ( आगे पढ़ें पार्ट 3)
-एम आई जाहिर
Published on:
07 Apr 2018 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
