28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोर्ट में मायूस चेहरे से पेश हुए ‘टाइगर’ के चेहरे पर लौटी मुस्कान, काला हिरण शिकार केस में फंसे सलमान ने ऐसे दूर किया तनाव

तनाव देने वाले जोधपुर में सलमान के चेहरे पर आई मुस्कान, किसी से भी बातचीत करने से हमेशा कतराने वाले सलमान ने गुजारे फुर्सत के कुछ क्षण ।

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Rajesh

May 08, 2018

Salman khan black buck case First time in Jodhpur Salman meet childrens

जोधपुर। बॅालीवुड अभिनेता सलमान खान काला हिरण शिकार मामले में मिली पांच साल की जेल की सजा को चुनौती देने के लिए दायर की गई अपनी याचिका पर सत्र न्यायालय में सुनवाई के सिलसिले में जोधपुर पहुंचे थे। सलमान खान के लिए राजस्थान का जोधपुर हमेशा से ही अनलक्की रहा है। यही वजह है कि बेहद मजाकिया स्वभाव वाले सलमान खान के चेहरे पर जोधपुर पहुंचते ही मायूसी छा जाती है। वह अपनी हंसी और मस्ती मजाक पूरी तरह से भूल जाते है और उनके चेहरे पर हमेशा तनाव छाया रहता है। आपको बता दें कि सलमान खान हिरण शिकार केस में बीस साल से जोधपुर आ रहे है। सलमान जोधपुर आते ही सिर्फ कोर्ट में पेश होते है वो यहां ना तो अपने किसी फैन से मिलते है और ना ही किसी से भी बातचीत करते है। लेकिन इस बार जोधपुर ने सलमान खान के चेहरे पर मायूसी हटा कर एक प्यारी सी मुस्कान ला दी।

जी हां, हिरण शिकार केस में जोधपुर पहुंचे सलमान खान जो हमेशा इस दौरान किसी से भी बातचीत करने से हमेशा कतराते है उन्होंने यहां फुर्सत के कुछ क्षण बच्चों के संग गुजारे। जोधपुर एयर पोर्ट से लेकर कोर्ट आने-जाने के दौरान सलमान अपने फैंस की तरफ कभी नजर तक उठा कर नहीं देखते। वे हमेशा शांत बने रहते है। ऐसे में आज होटल में सलमान की बच्चों के साथ मुलाकात को स्पेशल माना जा रहा है। गौरतलब है कि सलमान खान बच्चों को बेहद पसंद करते है। यही वजह है कि अपना सारा तनाव भूलकर सलमान खुलकर बच्चों से मिले और उनसे काफी देर तक मुस्कराते हुए बातचीत की।

आपको बता दें कि काला हिरण शिकार प्रकरण में ट्रायल कोर्ट ने पांच अप्रेल को सलमान को दोषी करार देते हुए पांच साल के कारावास की सजा सुनाई थी। इस सजा के खिलाफ जिला एवं सेशन न्यायालय में पेश अपील के दौरान सोमवार को सलमान कोर्ट में उपस्थित हुए। उस दौरान उनके चेहरे पर तनाव साफ नजर आ रहा था। कोर्ट से वापस होटल लौट सलमान ने पहले नाश्ता किया। इसके पश्चात उनसे मिलने पहुंचे कुछ बच्चों से उन्होंने खुलकर मुलाकात की। बच्चों के साथ रहने के दौरान उनके चेहरे पर छाया सारा तनाव पलभर में गायब हो गया। करीब पंद्रह मिनट तक बच्चों के साथ रहने के दौरान सलमान ने सभी के साथ फोटो खिंचवाए। साथ ही उन्होंने बच्चों से उनकी पसंद-नापसंद और पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। कुछ बच्चों ने अपने भविष्य की योजना बताई तो सलमान ने उन्हें बहुत प्रेरित किया। सलमान ने कहा कि वे अपने लक्ष्य पर फोकस करें।