6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Blackbuck poaching case: फिल्म अभिनेता सलमान खान को मिली हाजरी माफी

फिल्म अभिनेता सलमान खान को बहुचर्चित हिरण शिकार मामले में मंगलवार को अदालत ने हाजरी माफी दे दी।

less than 1 minute read
Google source verification
salman_khan.jpg

File Photo

जोधपुर। फिल्म अभिनेता सलमान खान को बहुचर्चित हिरण शिकार मामले में मंगलवार को अदालत ने हाजरी माफी दे दी।

इस मामले में सलमान खान को अदालत में पेश होना था लेकिन उनके वकील की तरफ से वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में हाजरी माफी पेश की गई है।

इस पर अदालत ने हाजरी माफी स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई आगामी 16 जनवरी तय कर दी। कोरोना काल में सलमान की तरफ से यह 6वीं बार पेशी में छूट मांगी गई थी। जबकि, इस मामले में उनको कुल 15वीं बार हाजरी माफी ली गई है।

उल्लेखनीय है कि जोधपुर में काला हिरण शिकार मामले में वर्ष 2018 में सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई गई थी। इस मामले में सह आरोपी फिल्म अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, तब्बू एवं सोनाली बेन्द्रे को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया गया था।

सलमान को तीन दिन बाद जमानत मिल गई थी। हालांकि सलमान को आर्म्स एक्ट के मामले में बरी कर दिया गया था लेकिन राज्य सरकार ने इसे चुनौती दे रखी है। सलमान खान भी पांच साल की सजा को चुनौती दे रखी है। इन दोनों मामलों की सुनवाई में सलमान को अदालत में पेश होना था।