28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video जोधपुर पत्रिका लाइव : सलमान खान, बॉबी देओल व जैकलीन फर्नांडिस मुंबई रवाना

बॅालीवुड के अभिनेता सलमान खान, बॉबी देओल व अदाकारा जैकलीन फर्नांडिस विमान से मुंबई रवाना हो गए।

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

MI Zahir

May 14, 2018

salman khan in jodhpur

salman khan in jodhpur

जोधपुर

हमेशा हिरन शिकार की पेशी के सिलसिले में जोधपुर आने वाले फिल्म अभिनेता सलमान खान इस बार शूटिंग के सिलसिले में मारवाड़ में थे। वे रेमो डिसूजा के निर्देशन में रेस-3 की शूटिंग के लिए जोधपुर आए थे। सलमान खान, बॉबी देओल व अदाकारा जैकलीन फर्नांडिस सोमवार दोपहर विमान से मुंबई रवाना हो गए।अभिनेता सलमान खान, बॉबी देओल व अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस आज जेट एयरवेज की फ्लाइट से मुंबई रवाना हुए। ये सभी फनकार फिल्म रेस 3 की शूटिंग के सिलसिले में यहां आए थे। इस फिल्म की शूटिंग रेमो डिसूजा के निर्देशन में जैसलमेर में चल रही थी। जैसलमेर में सम के रेतीले धोरों में फिल्म के कई खूबसूरत और भावपूर्ण दृश्य फिल्माए गए।

ढाबे पर रुके, फोटो खींचे

आज सुबह जब अभिनेता सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस जोधपुर लौट रहे थे तो जैसलमेर -जोधपुर मार्ग पर एक देसी ढाबे पर रुके, जहां पर चारपाइयां लगी हुई थीं। सलमान खान गाड़ी से उतरकर चारपाई पर लेटे। उनके चारपाई पर लेटे की फोटो अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने अपने मोबाइल से खींची व ट्विटर पर शेयर कीं। सभी सितारे जोधपुर पहुंचने के बाद होटल ताज विवांता पहुंचे, जहां उन्होंने लंच किया और एयरपोर्ट पहुंचे। वे जेट एयरवेज की फ्लाइट से मुंबई के लिए रवाना हुए। यूनिट के अनुसार रेस-3 का ट्रेलर मंगलवार को लॉन्च किया जाएगा।

चर्चा में सलमान खान

मशहूर फिल्म अभिनेता सलमान खान अपनी फिल्मों और बिग बॉस शो के बाद अब दस का दम को लेकर चर्चा में हैं। उन्हें कुछ अरसा पहले जोधपुर में सजा सुनाई गई थी। चंद रोज जेल की सलाखों में रहने और बाद में जमानत के बादवे पेशी पर हाजिर हुए थे। उन पर जोधपुर में फिल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था। जोधपुर में 19 साल पहले हिरण शिकार प्रकरण में आरोपी बने सिने जगत के मशहूर अभिनेता सलमान खान जब राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग करने के सिलसिले में जोधपुर आए थे, तब हिरणों के शिकार के आरोप में जब गिरफ्तार हुए थे तब वे अपने कैरियर के उठान पर थे। वे 19 बरस पहले धनतेरस पर शिकारी का टैग साथ ले गए थे और सावन में हीरो की छवि के साथ 19 जनवरी 2017 को एक केस में बरी होने पर उन पर लगा शिकारी का पहला दाग धुल गया था।

हम साथ साथ हैं

बॉलीवुड स्टार सलमान खान,भोपाल के छोटे नवाब अभिनेता सैफ खान, अभिनेत्री तब्बू, सोनाली बेंद्रे और करिश्मा कपूर व हास्य अभिनेता सतीश शाह भी शूटिंग के लिए जोधपुर आए थे।जब शिकार की खबर आई पहले रात 9.30 बजे प्रारंभिक सूचना आई, फिर दस बजे चर्चा शुरू हुई और बाद में रात के एक बजे थे जब शिकार करने की खबर आई, मीडिया में हरकत हुई और लोग यह सोचने लगे कि क्या सच है और क्या सही है। इन 19 बरसों में कई आरोपी पृष्ठभूमि में चले गए और कइयों को विभिन्न सुनवाइयों के दौरान कोर्ट में भी देखा गया था।