scriptजानिये अमित शाह क्या करेंगे जोधपुर में | schedule of amit shah's jodhpur tour | Patrika News

जानिये अमित शाह क्या करेंगे जोधपुर में

locationजोधपुरPublished: Sep 15, 2018 07:53:15 pm

Submitted by:

Avinash Kewaliya

कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश
जोधपुर में तीन और पाली में दो प्रमुख कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
 

Amit Shah,rajasthan election,Political news,jodhpur news,

जानिये अमित शाह क्या करेंगे जोधपुर में

जोधपुर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर रविवार को पाली और जोधपुर आएंगे। पाली में दो और जोधपुर शहर में प्रस्तावित तीन प्रमुख कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही वे मसूरिया मंदिर में बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ के दर्शन-पूजन करेंगे। साथ ही एक कार्यकर्ता के निवास पर शाम को भोजन भी करेंगे।
शाह का पाली शहर में करीब तीन घंटे तक दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेने और इसके बाद जोधपुर शहर में करीब ५ घंटे का प्रवास प्रस्तावित है। इन पांच घंटों में वे तीन कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे। शाह का जोधपुर दौरा पूर्ण रूप से कार्यकर्ता केन्द्रित किया गया है। फिलहाल वे आमसभा को संबोधित करने से परहेज कर रहे हैं। मारवाड़ में चुनावी रणनीति के साथ ही नाराज नेताओं व कार्यकर्ताओं को मनाने का मंत्र भी देंगे।
——
जयपुर में ११ सितम्बर को ये बोले थे शाह

१- राजस्थान में भाजपा अंगद का पांव, कोई नहीं उखाड़ सकता। कांग्रेस पार्टी तो इसके बारे में सोचे ही नहीं।
२- वर्ष २०१८ के चुनाव में जीत के बाद २०१९ का चुनाव जीत गए तो आगामी ५० वर्ष तक भाजपा का राज होगा।
३- राजस्थान सरकार काम करने में नम्बर वन है। कांग्रेस में किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा यह भी जनता को नहीं बताया जा रहा।
४-आगामी विधानसभा चुनाव ट्रेलर है। वर्ष २०१९ का चुनाव फिल्म होगी।
५- महागठबंधन तो ढकोसला है। एक-एक साल के ये २१ बच्चे मोदी के सामने क्या टिक पाएंगे।

—–

यह रहेगा शाह का कार्यक्रम

– सुबह ११ बजे दिल्ली से विशेष विमान से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से हैलीकॉप्टर के जरिए सीधे पाली के लिए प्रस्थान करेंगे।
– १२ बजे पाली में शक्ति केन्द्र सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
– १२.४५ बजे संभाग स्तरीय अन्य पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
– इसके बाद वे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

– दोपहर २.२० बजे हैलीकॉप्टर से पुन: जोधपुर एयरपोर्ट आएंगे। यहां से रैली के रूप में पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित शक्ति केन्द्र संयोजक व इसके ऊपर के कार्यकर्ताओं के संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
– इसके बाद वे पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में ही संभाग स्तर के युवाओं से युवा सम्मेलन में चर्चा करेंगे।

– यहां से मेडिकल कॉलेज सभागार स्थित में प्रबुद्धजन सम्मेलन और काव्यांजलि कार्यक्रम में भाग लेंगे।
– शाम को एक कार्यकर्ता के निवास पर भोजन करेंगे। इसके बाद मसूरिया मंदिर में दर्शन करेंगे।

– शाम को शाह पुन: हवाई मार्ग से जोधपुर लौट जाएंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो