
school
जोधपुर। प्रदेशभर में अब सरकारी और निजी स्कूलें सोमवार से खुलेंगे। पहले 24 जून से स्कूलें खुलने वाली थी। शिक्षा विभाग ने अपने शिविरा पंचांग में परिवर्तन किया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम की ओर से जारी आदेश के अनुसार ग्रीष्मावकाश को बढ़ाकर 25 जून तक किया गया है। ऐसे में स्कूलें 24 जून की बजाय 26 जून से खुलेंगे और शिक्षण कार्य 1 जुलाई से शुरू होगा। स्कूलों में प्रवेशोत्सव का पहला चरण 1 से 16 मई तक आयोजित होने के बाद अब द्वितीय चरण 26 जून से 15 जुलाई तक रहेगा। नए शिक्षण सत्र में कुल 242 दिन कार्य दिवस होने के साथ 87 दिन अवकाश के रहेंगे।
प्रवेश का सिलसिला बढ़ेगा
सरकारी स्कूलों में आरटीई के तहत प्रवेश प्रक्रिया भी इसी महीने पूरी हो जाएगी। इसके बाद निजी व सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के प्रवेश लेने का सिलसिला बढ़ेगा। आरटीई के तहत प्रवेश मिलने की स्थिति स्पष्ट नहीं होने से महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों में भी प्रवेश कम हुए हैं। अधिकांश अभिभावक बच्चों के आरटीई के तहत प्रवेश नहीं मिलने पर महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल या निजी स्कूलों में प्रवेश लेंगे। ऐसे में 15 जुलाई तक सरकारी व निजी स्कूलों में प्रवेश का अंतिम दिन रहेगा। जबकि पहली से आठवीं तक के बच्चे स्कूलों में कभी भी प्रवेश ले सकेंगे।
Published on:
25 Jun 2023 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
