scriptजोधपुर के हाई रिस्क क्षेत्र में 44,250 लोगों की स्क्रीनिंग, कुल 47 कोरोना संक्रमितों की चल रही है जांच | screening of people during coronavirus outbreak in jodhpur | Patrika News

जोधपुर के हाई रिस्क क्षेत्र में 44,250 लोगों की स्क्रीनिंग, कुल 47 कोरोना संक्रमितों की चल रही है जांच

locationजोधपुरPublished: Apr 05, 2020 12:00:55 pm

Submitted by:

Harshwardhan bhati

एमडीएम अस्पताल, महात्मा गांधी संलग्न चिकित्सालय केएन टीबी एंड चेस्ट हॉस्टिपल स्थित संक्रामक रोग संस्थान और एम्स जोधपुर में इन दिनों कुल 47 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती चल रहे हैं। इनमें 31 रोगी एम्स में भर्ती हैं और 11 मरीज एमडीएम अस्पताल में भर्ती हैं। 5 मरीज जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी हैं, वे संक्रामक रोग संस्थान भर्ती हैं।

screening of people during coronavirus outbreak in jodhpur

जोधपुर के हाई रिस्क क्षेत्र में 44,250 लोगों की स्क्रीनिंग, कुल 47 कोरोना संक्रमितों की चल रही है जांच

जोधपुर. जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने क लक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक में समीक्षा के दौरान बताया कि शनिवार को आए पॉजिटिव केसेज में पूर्व में नागौरी गेट निवासी कोरोना पोजिटिव महिला के 5 रिश्तेदार हैं तथा 2 केके कॅालोनी निवासी महिला के रिश्तेदार है। इस तरह अब तक कुल 17 नए कोरोना पोजिटिव हंै। हाई रिस्क क्षेत्र में 44,250 लोगों की स्क्रीनिंग की।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने व कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए हाई रिस्क क्षेत्र मसूरिया, केके कॉलोनी व नागौरी गेट सहित शहर में डोर टू डोर स्क्रीनिंग की गई। सीएमएचओ डॉ. बलवंत मण्डा व उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य डॉण् प्रीतम सिंह सांखला ने बताया कि 150 स्वास्थ्य दलों द्वारा 8850 घरों का सर्वे कर 44,250 लोगों की स्क्रीनिंग की। जिसमें 27 सामान्य सर्दी-जुकाम मरीज व हाई रिस्क के 95 सदस्य सामने आए। जिनकी सूची तैयार कर सैंपल के लिए जाकर जांच करवाई जा रही है।
एमडीएम में 22 संदिग्ध भर्ती
मथुरादास माथुर अस्पताल में शनिवार को 22 संदिग्ध भर्ती किए गए। इसमें कलाल कॉलोनी निवासी महिला, भास्कर चौराहा रातनाडा निवासी युवक, भगत की कोठी निवासी युवती, हरिपुरा ओसियां के युवक, नागौरी गेट निवासी युवती, एमजीएच से एक, सुल्तान नगर से वृद्धा, , सरदारपुरा गोल बिल्डिंग का युवक, बिलाड़ा मेघवालों का बास पिचयाक का युवक, बाप अजेरी का युवक, बावड़ी अजालिया का एक व्यक्ति सहित कुल 22 संदिग्ध भर्ती हैं।
जोधपुर में कुल 47 रोगी भर्ती चल रहे
एमडीएम अस्पताल, महात्मा गांधी संलग्न चिकित्सालय केएन टीबी एंड चेस्ट हॉस्टिपल स्थित संक्रामक रोग संस्थान और एम्स जोधपुर में इन दिनों कुल 47 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती चल रहे हैं। इनमें 31 रोगी एम्स में भर्ती हैं और 11 मरीज एमडीएम अस्पताल में भर्ती हैं। 5 मरीज जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी हैं, वे संक्रामक रोग संस्थान भर्ती हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो