
गहरे पानी में डूबते को बचाने का अभ्यास कर रहे एसडीआरएफ के जवान
जोधपुर. शहर के सुरपुरा बांध में इन दिनों एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिसाद बल राजस्थान) जोधपुर की टीम अभ्यास में जुटी है। नौ जून से अभ्यास शुरू किया जो 23 जून तक जारी रहेगा। करीब 100 जवान सुरपुरा बांध में अभ्यास कर रहे है। जिन्हें गहरे पानी में फंसे व्यक्ति को बचाने, नाव का संचालन करने, डिप ड्राइविंग आदि का अभ्यास करवाया जा रहा है। एसडीआरएफ जोधपुर के कम्पनी कमांडर गुलाबाराम ने बताया कि एसडीआरएफ के कमांडर तेजराजसिंह खरोडिय़ा के निर्देशानुसार मानसून को देखते हुए अभ्यास करवाया जा रहा है। सभी संभाग मुख्यालयों पर एक-एक टीम तैनात है।
गत वर्ष पांच हजार लोगों को बचाया
उन्होंने बताया कि 2016 में एसडीआरएफ का गठन हुआ। गत वर्ष मानसून के दौरान चलती नदियों व पानी में फंसे करीब पांच हजार लोगों को एसडीआरएफ की टीम ने बचाने का काम किया।
जाखड़ जिलाध्यक्ष मनोनीत
जोधपुर संयुक्त अधिवक्ता महासंघ राजस्थान की कार्यकारिणी विस्तार किया गया। जिसमें राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर के अधिवक्ता राजेन्द्र जाखड़ को संयुक्त अधिवक्ता महासंघ का जोधपुर जिलाध्यक्ष मनोनित किया गया। इसे मौक संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु कुमार, प्रदेश महामंत्री मोहित शर्मा, अधिवक्ता धर्मेन्द्रसिंह कुड़ी, विकास बिजारणिया, अशोक चौधरी, प्रवीण कुमार सोलंकी, लक्ष्मण ढाका, ओमप्रकाश फड़ौदा, महेश तिवाड़ी, अशोक सांगवान, नरेन्द्र सांगवा आदि उपस्थित रहे।
Published on:
17 Jun 2020 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
