21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Spot Billing: राजस्थान के जोधपुर में 10-15 दिन में आ गया बिजली का दूसरा बिल, जानिए इसका कारण

Jodhpur News: स्पॉट बिलिंग शुरू करने के कारण पिछले महीने जनवरी में बिजली के बिल करीब 15 से 20 दिन देरी से वितरित हुए। नए सिस्टम के कारण जो देरी हुई, उसका असर इस महीने की बिलिंग पर आ रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG electricity bill

अब 200 यूनिट खर्च तक हाफ बिल (File photo Patrika )

पिछले माह डिस्काॅम ने राजस्थान के जोधपुर शहर क्षेत्र में स्पॉट बिलिंग सुविधा शुरू की गई, लेकिन यह सुविधा लोगों के लिए दुविधा का कारण बन रही है। इन दिनों अधिकांश लोग एईएन से लेकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय में अपनी शिकायत लेकर पहुंच रहे हैँ। लोगों का कहना है कि जनवरी में बिल भरे हुए अभी एक महीना भी नहीं हुआ और दूसरा बिल आ गया।

यह है परेशानी

दरअसल, स्पॉट बिलिंग शुरू करने के कारण पिछले महीने जोधपुर में जनवरी में बिजली के बिल करीब 15 से 20 दिन देरी से वितरित हुए। नए सिस्टम के कारण जो देरी हुई, उसका असर इस महीने की बिलिंग पर आ रहा है। पिछले महीने अधिकांश बिल 15 से 25 जनवरी के बीच स्पॉट बिलिंग के जरिए मिले। इस बार बिल 5 से 10 फरवरी के बीच ही आ गए हैं। ऐसे में लोग समस्याएं लेकर डिस्कॉम कार्यालय पहुंच रहे हैं।

स्थाई शुल्क को लेकर शिकायतें

पिछले महीने का जो स्थाई शुल्क था एक महीने से ज्यादा लिया गया, लेकिन इस बार यह राशि कम आई, लेकिन किसी के आधी तो किसी के 30 प्रतिशत कम हैं। इसी संशय को लेकर लोग पहुंच रहे हैं।

यह वीडियो भी देखें

लोगों में संशय, बिल के हिसाब से गणना

स्पॉट बिलिंग को लेकर लोगों में संशय है। हमारे पास अधिकांश लोग पहुंच रहे हैं। स्थाई शुल्क और 100 यूनिट बिजली फ्री की गणना जितने दिनों का बिल है उस हिसाब से ही की गई है।

  • एमएम सिंघवी, अधीक्षण अभियंता, जोधपुर डिस्काॅम

यह भी पढ़ें- राजस्थान में उपभोक्ताओं को बिजली का बिल मारेगा करंट, फ्यूल सरचार्ज 5 फीसदी बढ़ाने की तैयारी


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग