
अब 200 यूनिट खर्च तक हाफ बिल (File photo Patrika )
पिछले माह डिस्काॅम ने राजस्थान के जोधपुर शहर क्षेत्र में स्पॉट बिलिंग सुविधा शुरू की गई, लेकिन यह सुविधा लोगों के लिए दुविधा का कारण बन रही है। इन दिनों अधिकांश लोग एईएन से लेकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय में अपनी शिकायत लेकर पहुंच रहे हैँ। लोगों का कहना है कि जनवरी में बिल भरे हुए अभी एक महीना भी नहीं हुआ और दूसरा बिल आ गया।
दरअसल, स्पॉट बिलिंग शुरू करने के कारण पिछले महीने जोधपुर में जनवरी में बिजली के बिल करीब 15 से 20 दिन देरी से वितरित हुए। नए सिस्टम के कारण जो देरी हुई, उसका असर इस महीने की बिलिंग पर आ रहा है। पिछले महीने अधिकांश बिल 15 से 25 जनवरी के बीच स्पॉट बिलिंग के जरिए मिले। इस बार बिल 5 से 10 फरवरी के बीच ही आ गए हैं। ऐसे में लोग समस्याएं लेकर डिस्कॉम कार्यालय पहुंच रहे हैं।
पिछले महीने का जो स्थाई शुल्क था एक महीने से ज्यादा लिया गया, लेकिन इस बार यह राशि कम आई, लेकिन किसी के आधी तो किसी के 30 प्रतिशत कम हैं। इसी संशय को लेकर लोग पहुंच रहे हैं।
यह वीडियो भी देखें
स्पॉट बिलिंग को लेकर लोगों में संशय है। हमारे पास अधिकांश लोग पहुंच रहे हैं। स्थाई शुल्क और 100 यूनिट बिजली फ्री की गणना जितने दिनों का बिल है उस हिसाब से ही की गई है।
Published on:
12 Feb 2025 07:53 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
