9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में उपभोक्ताओं को बिजली का बिल मारेगा करंट, फ्यूल सरचार्ज 5 फीसदी बढ़ाने की तैयारी

मसौदे के मुताबिक फ्यूल सरचार्ज की सीमा औसत बिजली खरीद दर की वर्तमान 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने की तैयारी में है।

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan Electricity

पंकज वैष्णव
उदयपुर। राजस्थान विद्युत नियामक आयोग (आरइआरसी) की ओर से टैरिफ निर्धारण व शर्त विनियम- 2025 का मसौदा तैयार किया गया है। इसमें तय होने वाले विनियम अगले पांच साल तक बिजली दरों के निर्धारण पर प्रभावी रहेंगे।

मसौदे के मुताबिक फ्यूल सरचार्ज की सीमा औसत बिजली खरीद दर की वर्तमान 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने की तैयारी में है। मसौदा लागू करने से पहले हितधारकों से सुझाव मांगे गए हैं। हितधारक जागरूक उपभोक्ताओं व संगठनों ने फ्यूल सरचार्ज की लिमिट बढ़ाने का विरोध किया है।

फ्यूल सरचार्ज बढ़ाएगा आयोग

प्रदेश में बिजली दरों के निर्धारण को लेकर अगले 5 साल के लिए नियम-शर्तें तैयार की जा रही है, जो अप्रेल 2025 से लागू होकर साल 2030 तक प्रभावी रहेंगे। सामने आया है कि आयोग फ्यूल सरचार्ज की सीमा बढ़ाना चाह रहा है।

अभी इतना लगता है फ्यूल सरचार्ज

अभी तक फ्यूल सरचार्ज औसत बिजली खरीद दर पर 15 प्रतिशत तक लगता है, जो करीब 61 पैसा प्रति यूनिट बनता है। अब इस सीमा को 20 प्रतिशत करना चाहते हैं, जिससे फ्यूल सरचार्ज 80 पैसे प्रति यूनिट से अधिक तक लगाया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: मीरा बाई पर बोलकर घिरे केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने मांगी माफी, वीडियो वायरल होने पर रखा अपना पक्ष

आज सुनवाई, एक माह बाद लागू

राजस्थान विद्युत नियामक आयोग (आरइआरसी) की ओर से टैरिफ निर्धारण व शर्त विनियम - 2025 को लेकर सुनवाई 27 दिसम्बर को की जाएगी।

इसके बाद फिर डिस्कॉम्स द्वारा टैरिफ याचिका लाई जाएगी, जिसे जनवरी में जारी किया जा सकता है। हालांकि यह प्रक्रिया 30 नवम्बर तक पूरी की जानी थी, लेकिन आरइआरसी की ओर से अब की जा रही है।


यह भी पढ़ें: राजस्थान के 945 गांवों की खुशियों पर लगा ग्रहण! दम तोड़ने के कगार पर चंबल-धौलपुर-भरतपुर पेयजल परियोजना