3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

Video : आसमां की ऊंचाई से देखिएं मायानगरी मुम्बई की रंगीन रात

-रात के समय विमान की विंडो से बहुत सुन्दर दिख रहा है मुम्बई शहर

Google source verification

जोधपुर.
मायानगरी मुम्बई की चकाचौंध किसको अच्छी नहीं लगती। मुम्बई के कुछ दृश्य ऐसे हैं, जिन्हें बार-बार देखने का मन भी करता है। रात हो या दिन हर समय मुम्बई नगरी तेज गति से भागती हुई दिखाई देती है। मुम्बई के असल रंगीन व सुन्दर नजारे देखनें हैं तो या तो रात को हवाई यात्रा की जाएं या फिर मुम्बई की सबसे ऊंची इमारत से मायानगरी को निहारा जाएं। रात के समय हवाई यात्रा से मुम्बई को देखना भी बेहद सुन्दर लगता है। रात के समय विमान उड़ान भरता है या लैडिंग करता है, तब पूरे मुम्बई शहर की चकाचौंध दिखाई देती है। लैडिंग के समय जैसे ही विमान नीचे उतरता है, मुम्बई की सड़कों पर दौड़ता ट्रैफिक, समु्रंद के बीच, शानदार झीलें आदि दिखाई देने लगती है। इसी तरह से रात के समय विमान के उड़ान भरने के दौरान मुम्बई शहर की रोशन इमारतें, सड़कों पर दौड़ती रोशनी जैसा नजारा बेहद सुन्दर दिखाई देता है।