script

हाइवे सडक़ की सर्विस रोड पर भी पार्र्किंग

locationजोधपुरPublished: Nov 14, 2019 07:46:23 pm

Submitted by:

Avinash Kewaliya

– पाल रोड पर बहुमंजिला इमारतों के बाहर भी खड़े वाहन

हाइवे सडक़ की सर्विस रोड पर भी पार्र्किंग

हाइवे सडक़ की सर्विस रोड पर भी पार्र्किंग

जोधपुर.
जोधपुर से बाड़मेर जाने वाली रोड जो कि शहरी क्षेत्र में पाल रोड के नाम से भी जानी जाती है, पर हालात ऐसे हैं कि सर्विस रोड तक पार्र्किंग लेन में तब्दील हो चुकी है। इस सडक़ को एनएच विभाग ने बहुत पहले जेडीए को हस्तांतरित कर दिया। इसका रखरखाव व मरम्मत का पूरा काम जेडीए करता है। लेकिन अवैध रूप से पार्र्किंग स्पॉट पर कार्रवाई करने से विभाग बच रहा है।
बारहवी रोड से लेकर डीपीएस सर्किल तक की सडक़ जिसकी लम्बाई करीब 7 किलोमीटर है, अधिकांश क्षेत्रों में चौड़ी है। लेकिन इस हाइवे सडक़ के दोनों ओर दी गई सर्विस रोड पर या तो वाहनों का पार्किंग स्थल बना हुआ है या दुकानदारों ने सामान रख कब्जा जमा लिया। यहां कार्रवाई के नाम पर महज कुछ इमारतों के मालिकों को नोटिस दिए गए हैं। जबकि धरातल पर कार्रवाई कुछ नहीं। इसी कारण यहां भी यातायात व्यवस्था बिगाडऩे वालों के हौसले बुलंद हैं।
एक नजर में समस्या
– 7 किलोमीटर सडक़
– 10 से ज्यादा मैरिज प्लेस

– 25 से ज्यादा बहुमंजिला इमारत
– 2 तरफ की सर्विस रोड चलने लायक नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो