5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VHP नेता सुरेंद्र जैन गरजे, कहाः भगवा ध्वज लगाने पर प्रतिबंध लगा रही है राजस्थान सरकार

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की ओर से आयोजित शौर्य जागरण रथयात्रा का समापन समारोह रविवार को सरदारपुरा स्थित गांधी मैदान में संतों के सानिध्य में हिन्दू शक्ति संगम धर्मसभा के रूप में हुई।

2 min read
Google source verification
vhp.jpg

जोधपुर। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की ओर से आयोजित शौर्य जागरण रथयात्रा का समापन समारोह रविवार को सरदारपुरा स्थित गांधी मैदान में संतों के सानिध्य में हिन्दू शक्ति संगम धर्मसभा के रूप में हुई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विहिप केंद्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार भगवा ध्वज लगाने पर प्रतिबंध लगा रही है, जबकि राजस्थान की धरती भगवा की थी, है और रहेगी। भारत में भगवा व सनातन धर्म कभी नहीं मिट सकता, वो सदैव विश्व का कल्याण व मार्गदर्शन ही करेगा।

यह भी पढ़ें- 16 साल पहले किया था चिंकारा का शिकार, मुख्य गवाह पलटा, फिर भी आरोपी को मिली ऐसी सजा

गहलोत सरकार पर हमला
राजस्थान सरकार पर हमला करते हुए जैन ने कहा कि गहलोत सरकार हिन्दुओं को सुरक्षा देने में विफल रही है। उनके गृह क्षेत्र जोधपुर में जिहादियों ने आतंक मचाया, लेकिन गहलोत तुष्टिकरण की राजनीति के कारण मौन रहे। उनके राज में मन्दिर तोड़े गए व कब्रिस्तानों को पैसा दिया गया। जैन ने कहा कि चंद वोटों की खातिर सरकार मेला अधिनियम कानून लागू कर मेलों पर प्रतिबंध लगा रही है। सरकार सनातन धर्म को कुचलने का कुप्रयास कर रही है। उन्होंने युवाओं को नशा से बचने व धर्मांतरण रोकने के लिए आगे आने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें- Rajasthan monsoon update: विदाई से पहले इन जिलों में आज बरसेंगे मानसूनी बादल, IMD का ताजा अलर्ट जारी

संतों का सान्निध्य
विहिप प्रान्त प्रचार प्रमुख अमित पाराशर ने बताया कि कार्यक्रम में संत अमृतराम, जगतगुरू वैदेही वलभाचार्य महाराज, शिवस्वरूपानंद महाराज, रूपचंद महाराज, रामानंद महाराज का सानिध्य मिला। , समाजसेवी गोपीकिशन मालानी ने अध्यक्षता की व विशेष अतिथि प्रियंका जितेंद्र गोदारा, निर्मल भंडारी, डॉ. भानाराम गाडी व अर्जुनङ्क्षसह उचियारड़ा थे। कार्यक्रम में राजस्थान क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रचारक राजाराम, बजरंग दल संयोजक किशन प्रजापत सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। प्रान्त अध्यक्ष डॉ. राम गोयल ने धन्यवाद ज्ञापित किया व मंच संचालन पं राजेश दवे ने किया।

शौर्य यात्रा से देश के 60 करोड़ परिवारों तक पहुंचा बजरंग दलपत्रिका ञ्च जोधपुर. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की देशभर से निकलने वाली शौर्य जागरण यात्रा देश के 60 करोड़ हिन्दू परिवारों तक सम्पर्क करेगी। यह बात जोधपुर प्रवास पर आए विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन ने दी। जैन ने रविवार को भारत माता मंदिर में पत्रकार वार्ता बताया कि बजरंग दल की देशव्यापी शौर्य यात्रा विश्व का सबसे बड़ा जन जागरण अभियान है। विहिप की महिला इकाई दुर्गावाहिनी व मातृशक्ति में भी देश की आधी आबादी निरंतर जुड़ रही है। जो बच्चों को संस्कारवान व चरित्रवान बनाने का कार्य कर रही है।