scriptशेखावत ग्रामीण चिकित्सालयों में व्यवस्थाएं देखी और ऑक्सीजन कंसंटे्रटर मशीनें सौंपी | Shekhawat saw arrangements in rural hospitals | Patrika News

शेखावत ग्रामीण चिकित्सालयों में व्यवस्थाएं देखी और ऑक्सीजन कंसंटे्रटर मशीनें सौंपी

locationजोधपुरPublished: May 15, 2021 08:15:40 pm

Submitted by:

Avinash Kewaliya

– चिकित्सालयों में दी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें
 

शेखावत ग्रामीण चिकित्सालयों में व्यवस्थाएं देखी और ऑक्सीजन कंसंटे्रटर मशीनें सौंपी

शेखावत ग्रामीण चिकित्सालयों में व्यवस्थाएं देखी और ऑक्सीजन कंसंटे्रटर मशीनें सौंपी

जोधपुर. धुंधाड़ा।

केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने शनिवार को लूणी पंचायत समिति क्षेत्र के ग्रामीण चिकित्सालयों में व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्रों पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें भी समर्पित की। उन्होंने पूर्व विधायक जोगाराम पटेल व भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री शैलाराम सारण के साथ, उपखंण्ड अधिकारी गोपाल परिहार, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहनदान देथा और विकास अधिकारी तेजपाल विश्नोई की मौजूदगी में चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
वे सबसे पहले झंवर सीएससी पहुंचे और उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया। यहां दो अत्याधुनिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन समर्पित की। चिकित्सकों को मशीन चलाकर बताई कि यह कैसे काम करती है। इस दौरान सरपंच भंवर पटेल, मंजू गौड़, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरताराम देवासी मौजूद थे। इसके बाद सीएचसी धवा और वर्धमान राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धुंधाड़ा का अवलोकन किया। आइसोलेशन वार्ड की स्थिति देखी। चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोविन्दराम दहिया से जानकारी ली। यहां भी दो मशीनें भेंट की। इसके बाद केन्द्र गुड़ा विश्नोइयां, सीएचसी सालावास में नए वार्ड का अवलोकन किया। दो मशीनें भेंट की। कुड़ी में भी सरपंच चन्द्रलाल खावा, डॉ़ भागीरथ भादु के साथ व्यवस्थाएं देखी।
अवैध बजरी खनन पर तल्खी

लूणी। लूणी कस्बे की सीएचसी में चिकित्सकों से चर्चा के दौरान चैनसिंह के ज्ञापन पर बिसावास गांव की गोचर भ्ूामि में हो रहे अवैध बजरी खनन पर उपखण्ड अधिकारी गोपाल परिहार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जनता को अधिकारियों के खिलाफ आन्दोलन करना चाहिए। खनन पर अधिकारियों की मिलीभगत चल रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो