28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राग यमन कल्याण में शिव की यह स्तुति माहौल कर देगी भक्तिमय, जोधपुर के युवा गायक की सुने यह सुरीली अराधना

आइए इस स्तुति को सुन माहौल को बना देते हैं भक्तिमय...

2 min read
Google source verification
talent of jodhpur

Classical singer, folk singer, jodhpur news, jodhpur talent, indian music

जोधपुर. भारतीय शास्त्रीय और लोक गीत व संगीत को बढ़ावा देने और युवाओं में इसके प्रति जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से कुछ महीनों पहले वेब सीरीज की शुरुआत की गई थी। इसमें जोधपुर के युवा कलाकार अपने साथियों के साथ विभिन्न रागों को राजस्थान पत्रिका डॉट कॉम के दर्शकों के लिए प्रस्तुत कर रहे हैं। भीतरी शहर के युवा गायक और संगीतकार अजय पुरोहित आधुनिक वाद्य यंत्रों के साथ विभिन्न रागों का गायन कर रहे हैं। आज के इस वीडियो में अजय ने भगवान शिव की एक स्तुति को राग यमन कल्याण में प्रस्तुत किया है। इस वीडियो में तबला वादन अनिरुद्ध शर्मा कर रहे हैं। आइए इस स्तुति को सुन माहौल को बना देते हैं भक्तिमय...

राग पटदीप में बाजी मुरलिया, जोधपुर के युवाओं ने यूं छेड़े संगीत के सुर-ताल

अजय पुरोहित : एक परिचय


जोधपुर के युवा कलाकार अजय शास्त्रीय गीत-संगीत के साथ लोक व पारंपरिक शैलियों को बढ़ावा दे रहे हैं। अजय पुरोहित ने अपनी संगीत की यात्रा महज पांच साल की उम्र शुरू की और आज वे नामी संगीतज्ञ व गायकों के साथ गा-बजा चुके हैं। अपनी दादी मोहनकोर से प्रेरित अजय ने पंडित सतीश बोहरा के निर्देशन में संगीत की शिक्षा ग्रहण की है और अपने नाना व शहर के प्रख्यात कलाकार गुरु गोविंद कल्ला से लोक व पारंपरिक संगीत की बारीकियां सीखीं। प्रयाग संगीत समिति प्रयागराज से प्रभाकर (संगीत में स्नातक) अजय सिविल इंजीनियर भी हैं। अजय जोधपुर में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। उन्होंने प्रख्यात संगीतज्ञ ओपी व्यास, श्याम कुमार बोहरा, किशोर जेठवा, सरिता जोशी, अनुराधा कल्ला और सौदामिनी वैंकटेश के साथ गायन किया है। साथ ही टीवी पर प्रसारित होने वाले धार्मिक चैनल के लिए भी गा चुके हैं। हारमोनियम पर महारत अजय कई एकल प्रस्तुतियां देते आए हैं। जयपुर फिल्म क्लब की ओर से सराही जा चुकी व लक्ष्य पुरोहित द्वारा निर्देशित शॉर्ट मूवी अभ्र: में संगीत दिया है। किशोर कुमार उनके पसंदीदा गायक हैं और श्याम कुमार बोहरा व भूरेखान का संगीत उनहे बेहतरीन लगता है।