दुकानदार अंडरग्राउंड में व्यस्त, पीछे गल्ले से 55 हजार चोरी
-सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात

दुकानदार अंडरग्राउंड में व्यस्त, पीछे गल्ले से 55 हजार चोरी
-सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात
जोधपुर.
कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर ५एच स्थित इलेक्ट्रोनिक दुकान के गल्ले से एक युवक ने दिनदहाड़े पचपन हजार रुपए चुरा लिए। सीसीटीवी फुटेज में आधार पर युवक की तलाश चल रही है।
पुलिस के अनुसार सेक्टर-५एच निवासी शंकरसिंह पुत्र मोहनसिंह राजपुरोहित की क्षेत्र में ही निकिता इलेक्ट्रिकल एंड ट्रेडिंग नामक दुकान है। शंकरसिंह गुरुवार दोपहर अंडरग्राउंड में साफ-सफाई व सामान व्यवस्थित करने में लग गया। काउंटर पर कोई नहीं था। इसका फायदा उठाकर एक युवक वहां आया और गल्ला खोलकर उसमें रखे ५५३०० रुपए चुराकर चलता बना। कुछ देर बाद दुकानदार ऊपर आ गया। शाम को वह दिनभर का हिसाब मिलाने लगा तो राशि कम होने का पता लगा। उसने सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो पूरी वारदात सामने आ गई। वह थाने पहुंचा और चोरी का मामला दर्ज कराया। वह थाने पहुंचा और चोरी का मामला दर्ज कराया।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज