
फाइल फोटो- पत्रिका
मानसून की सक्रियता की वजह से बुधवार को जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में तेज बारिश तो कुछ जगह रिमझिम से ही संतोष करना पड़ा। जोधपुर शहर में दिनभर उमस के बाद शाम को कुछ जगह तेज बौछारेें गिरी, जिससे सड़कों पर पानी जमा हो गया। करीब 15 मिनट तक तेज बारिश हुई। यह अलग-अलग पॉकेट्स में हुई, जबकि कुछ जगह बूंदाबांदी ही होकर रह गई।
वर्तमान में दक्षिण पश्चिमी बिहार व आसपास के क्षेत्र उत्तर प्रदेश के ऊपर एक सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके आगामी दो दिन में पश्चिमी उत्तरी पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में तो 17 जुलाई से पुनः भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है लेकिन जोधपुर संभाग में केवल छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने के ही उम्मीद रहेगी।
यह वीडियो भी देखें
सूर्यनगरी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री रहा। सुबह तेज हवा चलने की वजह से मौसम ठीक था लेकिन दिन चढ़ने के साथ उमस बढ़ने लगी। दिन में धूप-छांव की िस्थति रही। दोपहर में उमस तेज थी। अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री रहा। शाम पांच बजे कुछ स्थानों पर मौसम पलटा और तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया। उमस से कुछ राहत मिली।
Published on:
16 Jul 2025 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
