
रोडवेज बस में चालक से 27 लाख रुपए की चांदी जब्त
जोधपुर।
विवेक विहार थाना पुलिस ने एनएच-62 पाली हाइवे पर भाकरासनी गांव में एक पेट्रोल पम्प के पास रोडवेज की बस में चालक के पास बतौर लगेज रखी 34.7 किलो अवैध चांदी मिली। बिल न होने पर चांदी जब्त की गई। इसकी कीमत करीब 27 लाख रुपए आंकी गई है ।
थानाधिकारी जितेन्द्रसिंह ने बताया कि पावटा सर्कल पर रोडवेज बस स्टैण्ड से जालोर, भीनमाल व सांचौर जाने वाली बस में अवैध चांदी होने का पता लगा। जो चालक के पास बतौर लगेज रखवाई गई थी। इस पर पाली हाइवे पर जांच की गई। भाकरासनी में बंद पेट्रोल पम्प के पास बस रुकवाई गई। हेड कांस्टेबल दौलाराम, कांस्टेबल चन्द्रशेखर, नोरताराम, जयसिंह, नरपतसिंह व सोमताराम ने तलाशी ली तो चालक के पास प्लास्टिक के बड़े कट्टे में तीन बैग मिले। जिन्हें खोला गया तो चांदी निकली। इस संबंध में चालक बिल पेश नहीं कर पाया। इस पर पुलिस ने 34.7 किलो चांदी 102 सीआरपीसी में जब्त की। पुलिस का कहना है कि चालक को रोडवेज बस स्टैण्ड पर दो युवकों ने चांदी के तीन बैग दिए थे। जिसकी डिलीवरी भीनमाल में की जानी थी।
Published on:
09 Mar 2024 07:00 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
