बस सीधी कर घायलों को अस्पताल भेजने वाले छह जने सम्मानित
-ओवरटेक के प्रयास में बस पलटने का मामला

जोधपुर. ओवरटेक के प्रयास में सूरसागर थानान्तर्गत केरू रोड पर पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार बसपलटने के बाद घायलों को बाहर निकालकर मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचाने वाले छह व्यक्तियों को पुलिस ने शुक्रवार को प्रशंसा पत्र दिया।
गत दस फरवरी को पेट्रोल पंप के पास सवारियों से भरी निजी पलट गई थी। मां व मासूम पुत्र की मौके पर मृत्यु हो गई थी। आस-पास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने सात घायलों को बाहर निकाला था और फिर तुरंत अस्पताल भिजवाकर जान बचाई थी। साथ ही अपने स्तर पर ही बस सीधी की थी। हालांकि एक घायल का तीसरे दिन दम टूट गया था। छह जनों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रूपावतों का बास निवासी पुखराज पुत्र जेठूसिंह, गोलासनी निवासी मिठूसिंह पुत्र किशनलाल, सोढ़ों की ढाणी निवासी वीरेन्द्रसिंह पुत्र गुमनाराम माली, हनुमानजी का बाडि़या निवासी मनोज कुमार पुत्र प्रमोद कुमार कच्छावाह, पहाडग़ंज द्वितीय निवासी कमलकिशोर पुत्र सोहनलाल गहलोत व सूंथला में गजानंद कॉलोनी निवासी शैलेन्द्र मिश्रा पुत्र सोनेलाल को पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) प्रीति चन्द्रा ने कार्यालय बुलाया और प्रशंसा पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) उमेश ओझा, सहायक पुलिस आयुक्त (प्रतापनगर) मनोज कुमार भी मौजूद रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज