Pulse Polio Campaign : : छोटे बच्चों व नवजात शिशुओं ने गटकी ‘दो बूंद-जिंदगी की’
जोधपुरPublished: Jun 26, 2023 12:22:55 pm
आज व कल भी चलेगा उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान


Pulse Polio Campaign : : छोटे बच्चों व नवजात शिशुओं ने गटकी ‘दो बूंद-जिंदगी की’
जोधपुर/ भोपालगढ़ . भोपालगढ़ कस्बे सहित क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान रविवार को अयोजित किया गया। जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के करीब 13 हजार 975 बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाई गई। अभियान का शुभारंभ स्थानीय उपजिला अस्पताल में प्रभारी पीएमओ डॉ. लोकेन्द्र चौधरी व अन्य कार्मिकों की मौजूदगी में किया गया।