2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

…तो इसलिए अपहरण कर की थी ज्वैलर की हत्या, जानें क्या है कारण

- लोकेशन न मिले, इसलिए घर ही मोबाइल छोड़ गया था आरोपीलोगो- पत्रिका फोलोअप

Google source verification

जोधपुर।
ज्वैलर अनिल सोनी (Jwellery Anil soni’s murder) की अपहरण के बाद हत्या (Murder after kidnapping) करने के आरोपी पाकिस्तानी विस्थापित राजू माली उर्फ राजेश सोलंकी (Pakistani displaced Raju Mali) को शनिवार को अदालत में पेश कर पुलिस ने पांच दिन का रिमांड लिया है। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि राजू ने लूट के इरादे से ही ज्वैलर से दोस्ती की और मौका मिलने पर अपहरण कर कैंची के वार से हत्या (kidnapping and murder for jwellery robbery) कर डाली। पुलिस लोकेशन न जान सके. इसके लिए उसने अपना मोबाइल घर ही छोड़ (Put his mobile in house) रखा था, लेकिन ज्वैलर की कार पर लगे फास्टैग (Fastag) से टोल (Toll plaza) कटने के बाद आ रहे संदेशों से उसकी चाल कामयाब नहीं हो सकी।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) हरफूलसिंह ने बताया कि ज्वैलर अनिल सोनी की अपहरण के बाद हत्या सुनियोजित थी। अब तक जांच व पूछताछ में स्पष्ट हुआ है कि राजू ने अकेले ही पूरी वारदात लूट के इरादे से अंजाम दी थी। गंगाणा फांटा निवासी राजू ने बुधवार को बोरानाडा थानांतर्गत एक आवासीय कॉलोनी के पास स्थित दुकान से पाल बालाजी मंदिर के सामने रहने वाले ज्वैलर अनिल का उसी की कार में अपहरण किया। रास्ते में कैंची से वार कर उसे अधमरा कर दिया और रणकपुर के घाटे में ज्वैलर को फेंककर आग लगा दी। वहां से वह मृतक की कार से ही उदयपुर, खैरवाड़ा होकर गुजरात के अहमदाबाद तक पहुंचा।
रुपए खत्म हुए तो अहमदाबाद में जेवर बेचे
पुलिस का कहना है कि मृतक सर्राफा व्यवसायी के पास लाखों का सोना व चांदी के आभूषण थे। जोधपुर से पाली, उदयपुर व अहमदाबाद पहुंचने तक आरोपी राजू के पास रुपए खत्म हो गए तो अहमदाबाद में उसने कुछ आभूषण बेच दिए। इन पैसों से वह होटल में रूका। नए कपड़े भी खरीदे। बाल कटवाए व शेविंग करवाकर हुलिया भी बदला लिया। पुलिस का परिजनों पर दबाव पड़ा तो वह कार अहमदाबाद में ही खड़ी कर टैक्सी व बस से जोधपुर आ गया।
आरोपी को साथ ले कराई मौका तस्दीक
थानाधिकारी किशनलाल के अनुसार आरोपी पाक विस्थापित राजू माली को अपहरण व हत्या और आग लगाने की तस्दीक करवाने के लिए पुलिस वारदातस्थल ले गई है। आरोपी ने ज्वैलर पर पाली जिले में टोल प्लाजा व रास्ते में जहां कैंची से वार किए गए थे, उसकी तस्दीक की कराई जाएगी। वहीं, रणकपुर घाटे में जंगल में जहां अनिल को फेंककर आग लगाई गई थी वहां का सत्यापन भी कराया जाएगा, ताकि स्पष्ट हो सके कि उसकी बातें सही हैं या गलत।