scriptधातु के हार को सोने का बता एक लाख रुपए में बेचा | Sold the metal necklace as gold for one lakh rupees | Patrika News

धातु के हार को सोने का बता एक लाख रुपए में बेचा

locationजोधपुरPublished: Sep 27, 2021 01:09:54 am

Submitted by:

Vikas Choudhary

– एम्स में जांच के आए दम्पती से धोखाधड़ी

धातु के हार को सोने का बता एक लाख रुपए में बेचा

धातु के हार को सोने का बता एक लाख रुपए में बेचा

जोधपुर.
बासनी थानान्तर्गत एम्स के बाहर एक व्यक्ति ने धातु के हार को सोने का बताकर नागौर के दम्पती को एक लाख रुपए में बेच दिया। वारदात के छह महीने बाद अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया।
पुलिस के अनुसार नागौर जिले में मेड़ता रोड थानान्तर्गत पुंजियास निवासी ओमप्रकाश पुत्र बीरबल बिश्नोई अपनी पत्नी के साथ गत 25 मार्च को एम्स आया था। एम्स के बाहर उसे एक व्यक्ति मिला था। उसने खुद को मजदूर बताते हुए कहा कि मंदिर की खुदाई में उसे सोने का हार मिला था। अब रुपए की जरूरत है। इसलिए वह हार बेचना चाहता है। अज्ञात व्यक्ति ने उसे हार में से दो मणि निकालकर उसे दिए। जांच कराने पर वो सोने के निकले। तब अज्ञात व्यक्ति की बातों में आकर ओमप्रकाश एक लाख रुपए लेकर दूसरे दिन गांव से एम्स आया था। एक लाख रुपए देकर उससे हार ले लिया। जिसकी सुनार से जांच कराई तो वह नकली निकला था। इस बीच, पिता का निधन होने पर व्यस्त हो गया था। अब वो थाने पहुंचा और मामला दर्ज कराया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो