29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटा चला रहा नशा मुक्ति केंद्र, बाप कर रहा डोडा पोस्त की तस्करी

पुलिस के ऑपरेशन क्रेक डाउन में कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification
Son is running drug de-addiction center, father is smuggling doda popp

बेटा चला रहा नशा मुक्ति केंद्र, बाप कर रहा डोडा पोस्त की तस्करी,बेटा चला रहा नशा मुक्ति केंद्र, बाप कर रहा डोडा पोस्त की तस्करी

जोधपुर.

बासनी थाना क्षेत्र ने ‘ऑपरेशन क्रेक डाउन’ अभियान के तहत सोमवार को पुलिस ने चाय के केबिन व ट्रांसपोर्ट एरिया में वाहन चालकों को डोडा पोस्त सप्लाई करने वाले दो तस्करों को पकड़ा। पुलिस की कार्रवाई में चौंकाने वाली बात सामने आई कि तीन जिलों में नशा मुक्ति केंद्र चलाने वाले युवक का पिता डोडा पोस्त की तस्करी करते पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपियों से 20 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया। डीसीपी (पश्चिम) प्रीति चंद्रा के निर्देशन में बासनी थानाधिकारी देवेंद्रसिंह देवड़ा ने टीम के साथ सोमवार को चेतन मेटल स्टील कम्पनी के सामने चाय के केबिन में डोडा पोस्त बेचने वाले बासनी गांव निवासी अम्बाराम उर्फ अक्षय (35) पुत्र चुतराराम प्रजापत को सात किलो डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया। इधर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर में किराणा का व्यवसाय चलाने वाले संजय कॉलोनी निवासी बाबुलाल (57) पुत्र कालूराम बिश्नोई को 13 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी क्षेत्र में मजदूरों व वाहन चालकों को डोडा पोस्त सप्लाई करता था।

तीन जिलों में नशा मुक्ति केंद्र

तेरह किलो डोडा पोस्त की तस्करी करते पकड़े गए किराणा व्यवसायी बाबुलाल बिश्नोई से पूछताछ में सामने आया कि उसका पुत्र नशा मुक्ति केंद्र चलाता है। उसके नशा मुक्ति केंद्र की शहर के शताब्दी सर्किल, जालोर के सांचोर व बाड़मेर के धोरीमन्ना में ब्रांच हैं।