28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनू-हमीरा से देश में आसानी से भेजा जा सकेगा चूना पत्थर

- जोधपुर रेल मंडल के सोनू-हमीरा में रेल पटरियां बिछाने का काम जोरो पर, जल्द दौड़ेगी मालगाडि़यां - 350 करोड़ की परियोजना - जैसलमेर स्टेशन से देश के विभिन्न हिस्सों में करीब 50 लाख टन लाइमस्टोन भेजा जा रहा

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Dec 02, 2019

सोनू-हमीरा से देश में आसानी से भेजा जा सकेगा चूना पत्थर

सोनू-हमीरा से देश में आसानी से भेजा जा सकेगा चूना पत्थर

जोधपुर।

जोधपुर रेल मण्डल के सोनू-हमीरा के बीच रेल पटरियां बिछाने का काम जोरों पर चल रहा है, इसके बाद यहां जल्द ही मालगाडि़यां दौड़ेगी। जैसलमेर जिले में स्थित सोनू-हमीरा में बड़ी मात्रा में लाइमस्टोन (चूना पत्थर) होता है। पटरियों का काम पूरा होते ही यहां से पूरे देश में आसानी से चूना पत्थर भेजा जा सकेगा। इससे रेलवे की आय में वृद्धि होगी, जो यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने में मददगार होगी। रेलवे की ओर से 350 करोड़़ रुपए की परियोजना के तहत लनेला और सोनू में दो नए स्टेशन बनाए जा रहे है।

--

वर्तमान में सोनू-हमीरा से करीब 500 ट्रक जैसलमेर तक चूना पत्थर ले जाते है। जहां से करीब दो रेक जैसलमेर स्टेशन से राज्य के विभिन्न हिस्सों में जाते हैं। इस लाइन के पूरा होने के साथ रेलवे चूना पत्थर के लिए और अधिक रेक प्रदान करने में सक्षम होगा। वर्तमान में जैसलमेर स्टेशन से देश के विभिन्न हिस्सों में करीब 50 लाख टन लाइम स्टोन भेजा जा रहा है।

-- -

350 करोड़ रुपए की परियोजना

- 58.5 किलोमीटर लंबा मार्ग

- 62 पुल होंगे

- 03 आरओबी होंगे

- 09 आरयूबी होंगे

----

जल्द शुरू होगा विद्युतीकरण का काम

जोधपुर मण्डल में विद्युतीकरण का काम भी जल्द शुरू होगा। मण्डल के जैसलमेर-फलोदी, मेड़ता-जोधपुर, मेड़ता-फुलेरा के बीच विद्युतीकरण कार्य को मंजूरी दे दी गई है। अगले वित्तीय वर्ष में वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद काम शुरू किया जाएगा। इलाहाबाद में रेल विद्युतीकरण विभाग इस कार्य की निगरानी कर रहा है।

-------------

शुक्रवार को सोनू-हमीरा रेल लाइन का निरीक्षण किया था। सोनू और हमीरा के बीच रेल की पटरियां बिछाने का काम एक-दो महीने में पूरा होने की उम्मीद है, इसके बाद मालगाडि़यां दौडऩे लगेंगी।

आशुतोष पंत, डीआरएम

जोधपुर रेल मण्डल

Story Loader