26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्पीक आउट कार्यक्रम : साइबर फ्रॉड अब एक वैश्विक बीमारी, जागरुकता ही बचाव

राजस्थान पत्रिका के स्पीक आउट कार्यक्रम में पत्रिका मुहिम रक्षा कवच के तहत विधि के विद्यार्थियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

2 min read
Google source verification
Speak Out Program

साइबर कार्यशाला को संबो​धित करते एसीपी पुष्पेंद्र सिंह। फोटो- पत्रिका

बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ ही अपराधी भी हाईटेक होते जा रहे हैं। अपराधियों ने अब टेक्नोलॉजी को ही अपना हथियार बना लिया है। साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे हैं। इसका उदाहरण है डिजिटल अरेस्ट और एआइ यानि आर्टिफिशियल इंटलीजेंस से वाइस चेंजर के जरिए अपराध करना। साइबर अपराध से बचाव का सबसे आसान तरीका है आप सावधान रहें।

यह बात एसीपी साइबर थाना पुष्पेंद्र सिंह ने बीएम लॉ कॉलेज परिसर में आयोजित साइबर कार्यशाला के तहत विधि के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कही। राजस्थान पत्रिका के स्पीक आउट कार्यक्रम में पत्रिका मुहिम रक्षा कवच के तहत विधि के विद्यार्थियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सरदारपुरा स्थित बीएम लॉ कॉलेज परिसर में मंगलवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एसीपी पुष्पेंद्र सिंह, सरदारपुरा थाना अधिकारी शेषकरण चारण, साइबर एक्सपर्ट एएसआइ जमशेद खान, शिक्षाविद् एमजी व्यास व पत्रिका के रामावतार जाट ने विधि के छात्र छात्राओं को जागरूक किया।

बात करने के लहजे से करें पहचान

सरदारपुरा थानाधिकारी शेषकरण चारण ने कहा कि टेक्नालॉजी का यूज करने के साथ सावधानी रखना जरूरी है। आजकल हर हाथ में मोबाइल है, सभी उसका उपयोग कर रहे हैं। आज की कार्यशाला के तहत आप संकल्प लें कि मैं साइबर अवेयरनेस को लेकर यहां से जानकारी लेकर सैकड़ों लोगों को जागरूक करूंगा। साइबर मित्र बनकर आप जितने लोगों को जागरूक करेंगे, उतना ही बचाव साइबर अपराध से होगा।

साइबर एक्सपर्ट एएसआइ जमशेद खान ने कहा कि इंटरनेट एक आभासी दुनिया है, जब तक भय, लालच, लापरवाही है तब तक ठग हमें ठगते रहेंगे। खान ने कहा कि एआइ आर्टिफिशियल भविष्य में बहुत उपयोगी है, लेकिन इसका उपयोग साइबर अपराध में भी हो रहा है। आवाज बदल कर लड़का लड़की बनकर बात कर रहा है। फर्जी इंस्टा फेसबुक आइडी बनाकर अपराध किया जा रहा है, ये एक नया चैलेंज है।

कार्यशाला में ये रहे मौजूद

साइबर की कार्यशाला में एसीपी पुष्पेंद्र सिंह, सरदारपुरा थानाधिकारी शेषकरण चारण, साइबर एक्सपर्ट एएसआइ जमशेद खान, राजस्थान पत्रिका के रामावतार जाट, शिक्षाविद् समाजसेवी एमजी व्यास, निदेशक दिनेश रंगा, बीएम लॉ कॉलेज के सेक्रेटरी आशीष रंगा, असिस्टेंट प्रो. भवानी सिंह, कॉर्डिनेटर रीतू पुरोहित, हेड कांस्टेबल नेत्रपाल सिंह सहित कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहा।

यह वीडियो भी देखें

निशुल्क हेल्थ चैकअप में उमड़ी जनता

साइबर कार्यशाला के तहत बीएम लॉ कॉलेज परिसर में वसुंधरा हॉस्पिटल के एक्सपर्ट चिकित्सा अधिकारियों ने भी अपनी निशुल्क सेवा दी। हेल्थ को लेकर डाइटीशियन एक्सपर्ट डॉक्टर युगांशी दवे ने बताया कि आहार खानपान को लेकर हमें किस तरह अपने स्वास्थ्य को स्वस्थ बनाए रखना है। अस्सी से ज्यादा बच्चों ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की और रूटीन हेल्थ चैक करवाया।