scriptपोकरण तक चली स्पेशल ट्रेन, 275 की स्वास्थ्य जांच, 114 को लगाया कोविड टीका | Special train to Pokaran, health check-up of 275 | Patrika News

पोकरण तक चली स्पेशल ट्रेन, 275 की स्वास्थ्य जांच, 114 को लगाया कोविड टीका

locationजोधपुरPublished: Jul 14, 2021 07:21:45 pm

Submitted by:

Amit Dave

– कोविड की सम्भावित तीसरी लहर के मद्देनजर रेलवे सतर्क- रेलकर्मियों व उनके बच्चों की स्वास्थ्य जांच

पोकरण तक चली स्पेशल ट्रेन, 275 की स्वास्थ्य जांच, 114 को लगाया कोविड टीका

पोकरण तक चली स्पेशल ट्रेन, 275 की स्वास्थ्य जांच, 114 को लगाया कोविड टीका

जोधपुर।
जोधपुर रेल मंडल की ओर से चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन बुधवार को जोधपुर से पोकरण तक चली व छोटे-छोटे स्टेशनों पर रेलकर्मियों, उनके बच्चों व परिजनों की स्वास्थ्य की जांच और कोविड टीकाकरण किया गया। स्पेशल ट्रेन में जोधपुर मंडल रेलवे अस्पताल तथा चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सकों ने विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रेलकर्मियों, उनके बच्चों व परिजनों की स्वास्थ्य जांच तथा कोविड टीकाकरण किया। मेडिकल टीम की ओर से मारवाड़ मथानिया, ओसियां, फ लोदी व पोकरन रेलवे स्टेशनों पर मेडिकल कैम्प लगाया गया। विभिन्न स्टेशनों पर 275 नागरिकों को चिकित्सा सुविधा का लाभ मिला। इस अवसर पर 114 लोगों को कोविड टीका लगाया गया।
रेलवे प्रवक्ता गोपाल शर्मा ने बताया कि कोविड 19 की तीसरी लहर की संभावना और बच्चों पर उसके प्रभाव की आशंका को देखते हुए मंड़ल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय के निर्देशानुसार रेलकर्मियों व उनक बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जा रहे है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो