जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग एण्ड आर्किटेक्चर संकाय के माइनिंग इजीनियरिंग विभाग में मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग के नियमित व पार्ट टाइम (एमई) पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। एमई परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट जेएनवीयू डोट ईडीयू डोट इन पर है।
इंजीनियरिंग संकाय अधिष्ठाता प्रो. एसएस मेहता ने बताया कि उक्त पाठ्यक्रम में सभी योग्य उम्मीदवारों की परीक्षा नौ और दस अगस्त को होगी। आवेदन पत्र की हॉर्डकापी विभाग में जमा करवाने की अंतिम तारीख 31 जुलाई रखी गई है। अभ्यर्थी के आवेदन इस तारीख तक दोपहर दो बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश संबंधित योग्यता एवं अन्य सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।