scriptराज्य सरकार ने 6 मेडिकल कॉलेज से कोरोना की ऑडिट के लिए बनाई समितियां | State government formed committees to audit Corona | Patrika News

राज्य सरकार ने 6 मेडिकल कॉलेज से कोरोना की ऑडिट के लिए बनाई समितियां

locationजोधपुरPublished: Jun 24, 2021 02:14:24 pm

– जोधपुर मेडिकल कॉलेज की टीम को बीकानेर का जिम्मा – उदयपुर मेडिकल कॉलेज की टीम आएगी जोधपुर ऑडिट करने

राज्य सरकार ने 6 मेडिकल कॉलेज से कोरोना की ऑडिट के लिए बनाई समितियां

राज्य सरकार ने 6 मेडिकल कॉलेज से कोरोना की ऑडिट के लिए बनाई समितियां

जोधपुर. राज्य सरकार अब कोरोना संक्रमण के दरमियां अस्पतालों के मौजूदा हालातों और सुविधाओं की ऑडिट करवाएगी। इसके लिए प्रदेश के छह मेडिकल कॉलेज की टीमों को एक-दूसरे के जिलों की जिम्मेदारी दी गई हैं। ये ऑडिट राज्य व केंद्रीय सरकार की गाइडलाइन अनुरूप कोरोना मरीजों को दी गई सुविधाओं के आधार पर होगी। चिकित्सक शिक्षकों की टीमें एक-दूसरे के जिले में जाकर ऑडिट कर निर्धारित प्रपत्र में रिपोर्ट चिकित्सा शिक्षा आयुक्त शिवांगी स्वर्णकार को सौपेगी। ये टीमें २५ से २९ जून तक अपने दिए गए जिलों में ऑडिट करने पहुंचेगी।
जोधपुर मेडिकल कॉलेज में आरएनटी उदयपुर एनेस्थेसिया एचओडी डॉ. ललित कुमार रैगर, इएनटी की सहायक आचार्य डॉ. मंजू सिल्लू, शिशु रोग विभाग के सहआचार्य डॉ. बीएल मेघवाल और मेडिसिन के सहआचार्य डॉ. बलदेव मीणा जोधपुर आएंगे। इसके अलावा जोधपुर मेडिकल कॉलेज की टीम मेडिसिन के सीनियर आचार्य डॉ. नवीन किशोरिया, शिशु रोग विभाग के सीनियर आचार्य डॉ. मोहन मकवाना, एनेस्थेसिया के सहआचार्य डॉ. नवीन पालीवाल और इएनटी के सह आचार्य डॉ. महेन्द्र चौहान एसपीएमसी मेडिकल कॉलेज बीकानेर ऑडिट करने जाएंगे। ये टीमें ब्लैक फंगस, आइसीयू, ऑक्सीजन दवाओं की उपलब्धता सहित विभिन्न जानकारियां जुटाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो