2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ishqiya Gajanan Temple : ये है राजस्थान का सबसे अनूठा इश्किया गजानन मंदिर, जहां पूरी होती है प्रेमियों की मुराद

Jodhpur News: प्रेमी जोड़ों के लिए जोधपुर का यह मंदिर सबसे खास है और इसलिए इसे इश्किया गजानन मंदिर कहा जाता है।

2 min read
Google source verification
ishkiya ganesh ji temple

Jodhpur News: राजस्थान की सूर्य नगरी यानि जोधपुर शहर में ऐसे कई मंदिर हैं, जो अपनी स्थापत्य कला की उन्नत परंपरा के जरिए आज भी अपनी पहचान कायम किए हैं। ऐसा ही एक प्रमुख आस्था स्थल है परकोटे के भीतर आडा बाजार जूनी मंडी में बना गणेश मंदिर। यह मंदिर शहर में ‘इश्किया गजानन’ जी मंदिर (Ishqiya Gajanan Temple) के रूप में लोकप्रिय है।

ऐसा पड़ा नाम

दरअसल जोधपुर शहर में होने वाली हथाइयों के दौरान इस मंदिर को ‘इश्किया गजानन’ की उपमा दी गई। यहां प्रेम में सफलता पाने के लिए युवा जोड़े अक्सर दर्शन करते हुए नजर आ जाते हैं। कहा जाता है कि महाराजा मानसिंह के समय एक तालाब की खुदाई के दौरान गणपति की मूर्ति मिली थी। इसके बाद इसे तांगे में रखकर जूनी मंडी में बने एक चबूतरे पर प्रतिष्ठित किया गया। यह मंदिर करीब 100 साल पुराना माना जाता है। पहले इस मंदिर को गुरु गणपति के नाम से जाना जाता था। धीरे-धीरे यहां भक्तों के रूप में आने वालों में युवा जोड़ों की संख्या बढ़ती गई और इसका नाम इश्किया गजानन मंदिर पड़ गया।

बुधवार के दिन विशेष भीड़

इस मंदिर में भक्त सुबह 5 से दोपहर 12 बजे और शाम 5.30 से रात 9 बजे तक दर्शन कर सकते हैं। हालांकि बुधवार के दिन इस मंदिर में भक्तों की विशेष भीड़ रहती है। ऐसे में बप्पा के दर्शन के लिए ये मंदिर रात 11 बजे तक खुला रहता है। क्षेत्र के बुजुर्ग बताते हैं कि उस दौर में फोन और सोशल मीडिया जैसी सुविधाएं नहीं थीं। ऐसे में भीतरी शहर के ही सगाई कर चुके कुछ युवा गणपति दर्शन के दौरान अपनी मंगेतर से कुछ क्षण बतियाने के लिए बुधवार को मंदिर पहुंचते थे। वहीं दूसरी तरफ जोधपुर में एक और प्रसिद्ध मंदिर है, जो कि रातानाडा में बना है। इस मंदिर में आप जहां से भी गणपति बप्पा के दर्शन करते हैं, आपको उनका अद्वितीय रूप नजर आता है। मंदिर में गणपति बप्पा के साथ रिद्धि-सिद्धि की सुंदर प्रतिमाएं स्थापित है। हर बुधवार इस मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ती है।

यह भी पढ़ें- Pakistani Mehwish Love Story: पाकिस्तान से राजस्थान आकर कैसा लग रहा? जानिए क्या बोली महवीश