
Jodhpur Crime News: रातानाडा थाना क्षेत्र के भाटी चौराहा स्थित 3 नंबर हॉस्टल में एक छात्र नेता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। तीन-चार युवकों ने लोहे के पाइप से युवक के साथ बुरी तरह से मारपीट की। इसका वीडियो भी वायरल हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जहां पर उन्होंने मारपीट के वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
रातानाडा थानाधिकारी प्रदीप डागा ने बताया कि जोधपुर के 3 नंबर हॉस्टल के 9 नंबर हाल में ओम सिंह के गुट ने जेठू सिंह नाम के छात्र नेता के साथ मारपीट की है। मारपीट में घायल हुए छात्र नेता को अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। आपसी विवाद के चलते ओम सिंह नाम के छात्र नेता के गुट ने मिलकर जेठू सिंह के साथ मारपीट की।
मारपीट में घायल जेठू सिंह बदमाशों से छोड़ देने की गुहार लगाता रहा, लेकिन बदमाश नहीं माने। इसके बाद जेठू सिंह बचने के लिए चिल्लाता रहा। मगर कोई उसकी मदद करने के लिए आगे नहीं आया। जब जेठू सिंह कमरे से जान बचाता हुआ बाहर आया। जहां पर उसके साथ फिर से उन्होंने मारपीट की।
Published on:
20 Aug 2024 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
