scriptधीमी गति से बढऩे लगा है चुनावों का रुझान, बढऩे लगा है विद्यार्थियों का क्रेज | student union election craze in jnvu | Patrika News

धीमी गति से बढऩे लगा है चुनावों का रुझान, बढऩे लगा है विद्यार्थियों का क्रेज

locationजोधपुरPublished: Sep 10, 2018 10:14:57 am

Submitted by:

Harshwardhan bhati

हुड़दंग से बचने के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं की गई हैं। अभी तक शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव आयोजित किए जा रहे हैं।

student union elections in jodhpur

Student union elections, jnvu, JNVU student union election, student leader of JNVU, jodhpur news, jodhpur news in hindi, abvp, NSUI, SFI

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय व कॉलेजों में सुबह 8 बजे से शुरू हुए छात्रसंघ चुनावों की रंगत कम देखने को मिल रही थी। इससे अनुमान लगाया जा रहा था कि शायद भारत बंद या बारिश के असर के कारण विद्यार्थियों में चुनावों के प्रति रुझान कम है या उन्हें चुनावों का अब वह क्रेज नहीं रहा। लेकिन जैसे-जैसे समय बीत रहा है विद्यार्थियों की कतारों में इजाफा भी देखने को मिल रहा है। विवि के एमबीएम कॉलेज व केएन कॉलेज में तो छात्राओं की भीड़ जैसे उमड़ पड़ रही है। खासकर नए मतदाताओं में हमेशा से ही चुनावों को लेकर क्रेज अधिक रहता है। पहली बार मत का उपयोग करने वाले ये मतदाता अपनी टोलियों और गैंग बनाकर चुनाव देने पहुंच रहे हैं। हालांकि वाहनों में भर कर आ रहे छात्रों पर पुलिस की विशेष नजर बनी हुई है। सुबह न्यू कैंपस में वाहन में भर कर पहुंच रहे छात्रों की टोली को पुलिस ने पहले ही उतार दिया और अलग-अलग कर के प्रवेश दिया गया। हुड़दंग से बचने के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं की गई हैं। अभी तक शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव आयोजित किए जा रहे हैं।
सुबह 8 बजे से शुरू हुए चुनाव दोपहर 1 बजे तक विवि के विभिन्न संकायों में मतदान होंगे। एपेक्स के चार पदों के अलावा केएन कॉलेज व सायंकालीन अध्ययन संस्थान में चार प्रमुख पदों के लिए मुकाबला है। संकायों में कक्षा प्रतिनिधि के लिए वोट डाले जा रहे हैं। बैलेट पर नोटा (इसमें से कोई नहीं) का विकल्प भी दिया गया है। मतगणना मंगलवार सुबह 11 बजे से शुरू होगी। विवि के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. अवधेश शर्मा ने बताया कि चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विवि में 41 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। छात्र केवल आइडी से ही मतदान कर पा रहे हैं। अधिकांश छात्रों को आइडी वितरित कर दिए गए हैं। आइडी कार्ड में छपे बार कोड को मतदान स्थल पर स्कैन करने के बाद ही छात्रों को अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। मतदान स्थल पर मोबाइल वर्जित किया गया है। मतदान केंद्र पर छात्र-छात्राएं मोबाइल नहीं ले जा पा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो