6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्वविद्यालय में कॉमर्स का क्रेज कम, आट्र्स व साइंस बनी पसंद

jnvu news - बीकॉम की कट ऑफ 57 प्रतिशत जबकि बीए और बीएससी की 85 प्रतिशत से ऊपर- बीबीए कोर्स का भी रुझान घटा

less than 1 minute read
Google source verification
विश्वविद्यालय में कॉमर्स का क्रेज कम, आट्र्स व साइंस बनी पसंद

विश्वविद्यालय में कॉमर्स का क्रेज कम, आट्र्स व साइंस बनी पसंद

जोधपुर. विश्वविद्यालय की पढ़ाई में वाणिज्य विषय का रुझान कम होता जा रहा है। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय की ओर से पिछले सप्ताह जारी की गई स्नातक प्रथम वर्ष की दूसरी वरीयता सूची में वाणिज्य संकाय में बीकॉम की कट ऑफ 56.80 फीसदी रही। सायंकालीन अध्ययन संस्थान में बीकॉम की कट ऑफ 49.14 फीसदी रही। इसके उलट कला संकाय में बैचलर ऑफ आट्र्स (बीए) की कट ऑफ 85.05 फ़ीसदी रही जबकि स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम (एसएफएस) के अंतर्गत 81.20 फ़ीसदी रही। विज्ञान संकाय में बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी) प्रथम वर्ष बायोलॉजी की कट ऑफ 78.60 फ़ीसदी, बीएससी फिजिक्स की 87.80 फ़ीसदी और एसएफएस बायोलॉजी की कट ऑफ 74. 55 फ़ीसदी रही।

छात्राओं में रुझान अच्छा

कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में बीए, बीकॉम और बीएससी तीनों ही स्ट्रीम में दूसरी वरीयता सूची में कटऑफ लगभग एक समान रही है। यहां छात्राओं का रुझान तीनों ही विषय में बना हुआ है। बीए की कटऑफ 86.80, एसएफएस बीए की 81 प्रतिशत, बीकॉम की 87 प्रतिशत, बीकॉम एसएफएस की 75.60, बीएससी बायोलॉजी की 84.80, बीएससी फिजिक्स की 82.50 और एसएफएस बायोलॉजी की 84.80 प्रतिशत रही।

बीबीए और बीसीए जैसे पाठ्यक्रमों में भी कम रुचि
वाणिज्य संकाय के अंतर्गत एसएफएस से कराया जा रहा बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन पाठ्यक्रम में भी छात्र छात्राओं की रुचि कम है। इसकी दूसरी कटऑफ 63.80 प्रतिशत गई। बीसीए भी एसएफएस से हो रहा है। इसकी कटऑफ भी 69.40 प्रतिशत रही।