26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के चार महीने बाद कट गए दोनों हाथ, ससुराल वालों ने छोड़ा, फिर सुनीता ने ऐसे लिखी अपनी किस्मत

शादी के चार माह बाद ही एक रेल हादसे में सुनीता के दोनों हाथ चले गए। ऐसे में ससुराल वालों ने अस्पताल में इलाज के लिए छोड़ पूरा संबंध ही तोड़ दिया। फिर भी सुनीता ने हिम्मत नहीं हारी।

less than 1 minute read
Google source verification
01_1.jpg

,,

जोधपुर में शुरू हुए अन्तरराष्ट्रीय आर्य सम्मेलन में देश-विदेश से हजारों आर्य सन्सायी व अनुयायी आए। इनमें रोहतक (हरियाणा) से आई डॉ. सुनीता मल्हान सबके लिए प्रेरणा बनी, जिनके दोनों हाथ नहीं होते हुए भी उनके चेहरे पर चमक झलक रही थी। सुनीता ने शारीरिक कमजोरी को हावी नहीं होने दिया व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक मुकाम बनाया। सुनीता स्कूली समय से आर्य समाज से जुड गई थी। वर्तमान में रोहतक मे महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में हॉस्टल वार्डन के साथ मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में छात्राओं का मनोबल बढ़ाने का काम कर रही है।

शादी के चार माह बाद ही हादसा

शादी के चार माह बाद ही एक रेल हादसे में सुनीता के दोनों हाथ चले गए। ऐसे में ससुराल वालों ने अस्पताल में इलाज के लिए छोड़ पूरा संबंध ही तोड़ दिया। फिर भी सुनीता ने हिम्मत नहीं हारी और आगे बढ़ती रही। अस्पताल से माता-पिता सुनीता को पीहर ले गए, जहां उसने महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय रोहतक (हरियाणा) से अपनी एमए की पढ़ाई पूरी की। बाद में एमफिल की व डॉक्टरेट की उपाधि ली।


खेलों में आगे बढ़ीं, राष्ट्रपति से हुई सम्मानित

सुनीता ने शारीरिक अक्षमता को हावी नहीं होने दिया व खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ी। पैरा एथलीट के नाते सुनीता ने 28 नेशनल व 3 इंटरनेशनल पदक जीते। इतना ही नहीं, अपने काम के बलबूते पर वर्ष 2009 में अति कुशल कर्मचारी अवार्ड व वर्ष 2010 में रानी लक्ष्मीबाई स्त्री शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया।