scriptSursagar Fight CCTV Footage: सूरसागर में युवकों के बीच हुए झगड़े के बाद स्थिति हुई सामान्य, झगड़े का देखें सीसीटीवी फुटेज Video | Sursagar Fight CCTV Footage: Situation normalized after quarrel betwee | Patrika News

Sursagar Fight CCTV Footage: सूरसागर में युवकों के बीच हुए झगड़े के बाद स्थिति हुई सामान्य, झगड़े का देखें सीसीटीवी फुटेज Video

locationजोधपुरPublished: Jun 08, 2022 02:08:00 pm

Sursagar Fight CCTV Footage: पुलिस व चोटिल युवक की तरफ से अलग-अलग एफआइआर दर्ज

Sursagar Fight CCTV Footage: सूरसागर में युवकों के बीच हुए झगड़े के बाद स्थिति हुई सामान्य, झगड़े का देखें सीसीटीवी फुटेज Video

Sursagar Fight CCTV Footage: सूरसागर में युवकों के बीच हुए झगड़े के बाद स्थिति हुई सामान्य, झगड़े का देखें सीसीटीवी फुटेज Video

Sursagar Fight CCTV Footage: अति संवेदनशील सूरसागर के राजाराम सर्किल के पास कुछ युवकों के झगड़े में बीच बचाव करने पर एक युवक से मारपीट के बाद उपजे तनावपूर्ण हालात अब सामान्य व पूरी तरह नियंत्रण में हैं। क्षेत्र में बुधवार सुबह से आमदिनों की तरह दिनचर्या जारी है। वाहनों की आवाजाही भी बेराकटोक चल रही है। हालांकि ऐहतियात के तौर पर पुलिस लगी हुई है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार रात साढ़े आठ बजे कुछ युवक झगड़े रहे थे। तभी हर्ष गहलोत ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराने का प्रयास किया था। इससे सभी युवक आपस में उलझ गए थे और कुछ युवकों ने हर्ष को पीट दिया था। जिससे उसके चोटें आईं थी। सर्किल पर तैनात पुलिस ने मारपीट करने वाले एक युवक को पकड़ लिया था। जबकि अन्य फरार हो गए थे। ऐहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई थी। कई लोग भी सड़क पर आकर विरोध जताने लगे थे। पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई, पुलिस उपायुक्त वन्दिता राणा व अन्य अधिकारियों ने मामला शांत करवाया था। साथ ही दोषियों पर निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। इस संबंध में हर्ष गहलोत की तरफ से कुछ अज्ञात युवकों के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार व दो-तीन अन्य को हिरासत में लिया है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8bhr9t
आमदिनों की तरफ चल रही दिनचर्या
मारपीट को लेकर उपजी तनावपूर्ण िस्थति पुलिस के प्रयासों से देर रात नियंत्रण में हो गई। सुबह होते-होते हालात और सामान्य होने लग गए। आमदिनों की तरह ही आवाजाही रही। बाजार भी खुल गए और लोग इत्मिनान से खरीदारी भी करने लगे। वाहनों की आवाजाही भी हमेशा की तरह ही चालू है।
अफवाहें फैलाने वालों पर एफआइआर दर्ज
उधर, एसआइ देवाराम की तरफ से कुछ लोगों के खिलाफ सोशल मीडिया पर झगड़े को लेकर अफवाहें फैलाने और माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने संबंधी एफआइआर दर्ज की गई है। जिसमें पथराव, फायरिंग, धारा 144 लागू करने, साम्प्रदायिक तनाव का माहौल उत्पन्न होने संबंधी भ्रामक सूचनाएं प्रसारित की गई थी। जो पूरी तरह गलत थी। आइटी एक्ट व धार्मिक भावनाएं भड़काने की धाराओं में मामला दर्ज कर थानाधिकारी गौतम डोटासरा को जांच सौंपी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो