6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

एसयूवी नहीं रोकी तो कांस्टेबल बोनट पर चढ़ा, चालक ने आधी किमी दौड़ाई एसयूवी

- लाल लाइट के बावजूद दौड़ा रहा था एसयूवी- थाने के हेड कुक ने बाइक आगे लगाकर एसयूवी रुकवाई, चालक गिरफ्तार, एसयूवी जब्त

Google source verification

जोधपुर।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने के सामने नहर चौराहे पर रविवार अपराह्न लाल लाइट होने के बावजूद चालक एसयूवी ले जाने लगा तो यातायात पुलिस के कांस्टेबल ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने मामूली टक्कर मार एसयूवी दौड़ाने की कोशिश की तो कांस्टेबल बोनट पर चढ़ गया। इसके बावजूद चालक ने करीब पांच सौ मीटर तक एसयूवी दौड़ाई। राजीव गांधी नगर थाने के कुक ने बाइक को आगे लगाकर एसयूवी रुकवाई।
यातायात पुलिस के एएसआइ मूलसिंह ने बताया कि नहर चौराहे पर ड्यूटी के दौरान डीपीएस की तरफ से एक एसयूवी आई। तभी चौराहे पर लाल लाइट हो गई। इसके बावजूद चालक ने एसयूवी नहीं रोकी। तब कांस्टेबल सुशील ने एसयूवी रोकने की कोशिश की। चालक ने कांस्टेबल को मामूली टक्कर मारी और एसयूवी दौड़ाने लगा। यह देख कांस्टेबल सुशील एसयूवी की बोनट पर जा चढ़ा। ताकि चालक एसयूवी रोक सके। इसके बावजूद चालक ने एसयूवी नहीं रोकी और नहर रोड की तरफ घूमाकर दौड़ाने लगा। इससे एकबारगी हड़कम्प मच गया। वहां मौजूद राजीव गांधी नगर थाने के हेड कुक अशोक बिश्नोई ने बाइक से एसयूवी का पीछा किया और नहर रोड पर एक निजी अस्पताल के पास बाइक आगे लगाकर एसयूवी रूकवा ली। इतने में यातायात पुलिसकर्मी और चौहाबो थाने से पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर भीड़ जमा हो गई।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात) भोपालसिंह लखावत ने बताया कि सीआरपीसी की धारा 207 में एसयूवी जब्त की गई है। जानादेसर गांव निवासी एसयूवी चालक अशोक पुत्र बाबूराम जाट को चौहाबो थाना पुलिस को सौंपा गया है। फिलहाल इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है।