5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतिम दिन नामांकन भरने पर रहा जोर, सिम्बल प्रत्याशियों को सीधे जारी

- जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य चुनाव

less than 1 minute read
Google source verification
अंतिम दिन नामांकन भरने पर रहा जोर, सिम्बल प्रत्याशियों को सीधे जारी

अंतिम दिन नामांकन भरने पर रहा जोर, सिम्बल प्रत्याशियों को सीधे जारी

जोधपुर। नगर निगम चुनाव की तरह भाजपा तो तैयारी कर रही है कि सीधे सिंबल ही संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को सौंपे जाएंगे। पंचायत समिति वार व जिला परिषद में जिन प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए गए हैं उनको देर रात ही फोन कर सुबह नामांकन भरने के लिए कहा गया है। इसके बाद नामांकन समय की समाप्ति से कुछ देर पहले सिंबल सीधे ही जमा करवाए जाएंगे।

आलाकमान ने किया मंथन
कांग्रेस और भाजपा मुख्यालय में ६ जिलों जहां चुनाव होने हैं वहां के प्रत्याशियों पर मंथन शनिवार को पूरा हो चुका। एेसे में उम्मीद लगाई जा रही थी कि १५ अगस्त की शाम तक सूची सामने आएगी, लेकिन औपचारिक रूप से कोई सूची जारी नहीं की गई। इसका कारण है कि भितरघात व बगावत का खतरा दोनों पार्टियों को सता रहा है।

नामांकन पर जोर
नामांकन का १६ अगस्त को अंतिम दिन है। एेसे में आज सबसे ज्यादा नामांकन होने की उम्मीद है। अब तक जि.प. सदस्य के लिए कुल 11 अभ्यर्थियों ने 14 नामांकन दाखिल किए हैं। इसी प्रकार पंचायत समिति सदस्यों के लिए 221 अभ्यर्थियों ने 241 नामांकन दाखिल किए हैं। कुल ३७ जिला परिषद सदस्य व ३७८ पंचायत समिति सदस्यों की सीट है। एेसे में सोमवार को नामांकन में सुबह ११ बजे से दोपहर ३ बजे तक जोर रह सकता है।