वायुसेना स्टेशन पर एक सेल्फ ी स्टेण्ड भी रखा जाएगा, जिस पर आगन्तुक विद्यार्थी व सिविलियन सैन्य उपकरणों के साथ स्वयं के छायाचित्र ले सकेंगे। भारतीय वायुसेना में रोजगार के उपलब्ध अवसरों से संबंधित लघु-विवरणिका का वितरण भी किया जाएगा। वायुसेना के अधिकारी विद्यार्थियों को एयरफोर्स के गौरवमय इतिहास एवं उपलब्धियों की प्रेरक जानकारियां देंगे। 27 एवं 28 जनवरी को व्यास इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग व तकनीकी महाविद्यालय और जीत महाविद्यालय में वायुसेना में भर्ती के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे।
केन्द्रीय विद्यालय (वायुसेना) क्रमांक 01 एवं 02 और वायुसेना विद्यालय जोधपुर के विद्यार्थियों के लिए बुधवार को निबंध लेखन प्रतियोगिता होगी। वायुसेना स्टेशन जोधपुर के वायु अफ सर कमांडिंग एयर कमोडोर फि लिप थॉमस विजेताओ को पुरस्कृत करेंगे। वायुसेना पत्नी कल्याण संघ (स्थानीय) की अध्यक्षा कल्पना कौल फि लिप समारोह की विशिष्ट अतिथि होंगी।