scriptबोले खिलाड़ी-मैडल ले लो, अब इनका क्या करें | Take the player-madle, what do they do now | Patrika News

बोले खिलाड़ी-मैडल ले लो, अब इनका क्या करें

locationजोधपुरPublished: Aug 06, 2018 10:06:11 pm

Submitted by:

Abhishek Bissa

डीडी माध्यमिक ने महिला बाग स्कूल में सुबह-शाम सेंटर खोलने की अनुमति दी

Take the player-madle, what do they do now

बोले खिलाड़ी-मैडल ले लो, अब इनका क्या करें

जोधपुर. राजकीय उच्च माध्यमिक महिला बाग स्कूल के शारीरिक शिक्षक राजेन्द्र सिंह के तबादले और राजस्थान के एकमात्र सेपक तकरा खेल सेंटर बंद होने से गुस्साए खिलाडि़यों ने सोमवार को उपनिदेशक माध्यमिक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। डीडी माध्यमिक को ज्ञापन सौंपा।
डीडी माध्यमिक बंशीधर गुर्जर के समक्ष खिलाडि़यों ने अपने मैडल रख दिए। खिलाडि़यों ने कहा कि जब खेल ही बंद हो गया था, वे मैडल रखकर क्या करें। ये मैडल भी विभाग अपने पास रख ले। वहीं खिलाडि़यों के लिए डीडी माध्यमिक बंशीधर गुर्जर ने सेपक तकरा सेंटर महिला बाग स्कूल में सुबह व शाम खोलने के आदेश निकाल दिए। वहीं खिलाडि़यों ने मांग रखी कि उनके कोच व शारीरिक शिक्षक का भी तबादला निरस्त हो। इस पर गुर्जर ने कहा कि मामला शासन के स्तर का है, उनके निर्देशानुसार कार्य होगा। इस मौके पर सौरभ सेन, अंजू राठौड़, मुक्ता झोटवानी, रोहित चौहान, लोकेश सेन, कपिल शर्मा, चंचल, कृष्णा, पूजा व हरिश सहित कई खिलाड़ी मौजूद थे। गौरतलब हैं कि खिलाडि़यों ने गत शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महिला बाग में कार्यरत शारीरिक शिक्षक व सेपक तकरा कोच राजेन्द्रसिंह के तबादले के विरोध में स्कूल और जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। खिलाडि़यों का कहना है कि महिला बाग स्कूल में राजस्थान का एकमात्र नि:शुल्क सेपक तकरा प्रशिक्षण सेंटर चलता है। वरिष्ठ पीटीआई राजेन्द्रसिंह के तबादले के बाद प्रदेशभर से आने वाले खिलाडि़यों के लिए कोई कोच नहीं रहेगा। साल 2015 में राजेन्द्रसिंह के आने के बाद सीनियर व जूनियर के सभी खिलाडि़यों ने कई अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय मैडल जीते हैं। सभी खिलाडि़यों ने डॉ. एसआर रंगनाथन सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम में अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारीा्र (विधि) अशोक विश्नोई का घेराव भी किया था, विश्नोई ने खिलाडि़यों को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम व उपनिदेशक माध्यमिक से मिलने के लिए कहा। इसके बाद खिलाड़ी डीईओ माध्यमिक प्रथम रामेश्वर प्रसाद जोशी से मिलने पहुंच गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो