scriptतीजणियों ने लिया पक्षियों के लिए परिण्डे लगाने का संकल्प | Tejini pledged to set up birds for birds | Patrika News

तीजणियों ने लिया पक्षियों के लिए परिण्डे लगाने का संकल्प

locationजोधपुरPublished: Apr 14, 2021 11:37:44 pm

Submitted by:

Nandkishor Sharma

 
स्काउट गाइड ने लगाए पक्षियों के लिए परिण्डे
राजस्थान पत्रिका के ‘ पक्षी मित्र अभियान के प्रति लोगों में उत्साह

तीजणियों ने लिया पक्षियों के लिए परिण्डे लगाने का संकल्प

तीजणियों ने लिया पक्षियों के लिए परिण्डे लगाने का संकल्प

जोधपुर. राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकार के तहत प्यासे परिन्दों को परिण्डों तक पहुंचाने की मुहिम ‘ पक्षी मित्र अभियानÓ से शहरवासी जुडऩे लगे हैं। मंगलवार को पाल रोड अमृत नगर क्षेत्र में गवर पूजने वाली तीजणियों ने भी परिण्डे लगाने की मुहिम के तहत क्षेत्र के पेड़ों व घरों की छतों व बॉलकॉनियों में परिण्डे लगाने की शुरुआत कर नियमित देखरेख करने का संकल्प लिया। नवसंवत्सर आगमन पर श्रीराम आदर्श बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय कराणी के स्काउट छात्रों ने सेवा सप्ताह के प्रथम चरण में विद्यालय परिसर में पक्षियों को राहत देने के लिए परिण्डे व चुग्गा पात्र लगाकर नियमित देखभाल का संकल्प लिया। स्काउट ने घरों, चौराहों, धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों में चुग्गा पात्र व परिण्डे लगाकर उनके नियमित रखरखाव का संकल्प लिया। राजस्थान पत्रिका के ‘ पक्षी मित्र अभियानÓ के तहत सोमवार को कायलाना रोड क्षेत्र में युवाओं ने परिण्डे लगाकर नियमित देखरेख का संकल्प लिया
उम्मेद हेरिटेज कॉलोनी में लगाए परिंडे
राजस्थान पत्रिका के पक्षी मित्र अभियान से प्रेरित होकर उम्मेद हेरिटेज कॉलोनी में लोगों ने पक्षियों के लिए दान व पानी के लिए परिंडे लगाए। मुख्य उद्यान के अलावा घरों के बाहर परिंडे लगाए गए। प्रधान आयकर आयुक्त नरेंद्र कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेश सुराणा, वेद प्रकाश त्यागी, सुनील साबु, गोबिन्द हुड्डा, महेश कोचर, तरुण गहलोत और देवेंद्र डागा मौजूद रह
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो