जेडीए अधिकारियों की मनमानी पर ब्रेक, विज्ञापन गेंट्रीज का टेंडर निरस्त
जोधपुरPublished: Feb 28, 2023 04:32:05 pm
पत्रिका ने उजागर की गड़बडि़यां, अब नए सिरे से होगा टेंडर


जेडीए अधिकारियों की मनमानी पर ब्रेक, विज्ञापन गेंट्रीज का टेंडर निरस्त
जोधपुर. विज्ञापन गेंट्रीज के टेंडर में जेडीए अधिकारियों की मनमानी के खेल पर सोमवार को ब्रेक लग गया है। राजस्थान पत्रिका ने जेडीए अधिकारियों के मनमाने खेल को उजागर किया। इसके बाद चहेती फर्म को उपकृत करने वाला टेंडर सोमवार को निरस्त कर दिया गया। विज्ञापन गेंट्रीज का टेंडर अब नए सिरे से होगा।