scriptचिंता दोगुनी: बढ़ रहा कोरोना, घट रहा टीकाकरण | tension doubles: increasing corona cases, decreasing vaccination | Patrika News

चिंता दोगुनी: बढ़ रहा कोरोना, घट रहा टीकाकरण

locationजोधपुरPublished: Apr 14, 2021 10:34:41 pm

Submitted by:

Avinash Kewaliya

– 820 नए संक्रमित और तीन मौतें
– कोरोना का ग्राफ अप्रेल में लगातार बढ़ रहा
 

चिंता दोगुनी: बढ़ रहा कोरोना, घट रहा टीकाकरण

चिंता दोगुनी: बढ़ रहा कोरोना, घट रहा टीकाकरण

जोधपुर।

कोरोना को लेकर चिंता दोगुनी हो गई है। एक ओर जहां संक्रमितों का ग्राफ बढ़ रहा है और मौतें रुकने का नाम नहीं ले रही। वहीं दूसरी ओर वैक्सीनेशन की गति मंद पड़ गई है। टीकों की कमी के कारण जिस वैक्सीनेशन को आक्रामकता के साथ शुरू किया था वह अब धीमा हो गया है। बुधवार को जोधपुर में 820 नए संक्रमित आए, जबकि 3 जनों का दम टूट गया।
820 संक्रमित, 730 डिस्चार्ज भी

जोधपुर में बुधवार को जहां 820 नए संक्रमित हैं तो 730 डिस्चार्ज भी हुए हैं। हॉट स्पॉट अब भी शास्त्रीनगर जोन बना हुआ है, यहां 204 संक्रमित सबसे ज्यादा हैं। मसूरिया में 86 और रेजीडेंसी जोन में 85 संक्रमित मिले। 54 मधुबन और 53 महामंदिर जोन में, 31 उदयमंदिर, 29 बीजेएस, 25 शहर परकोटा और 7 प्रताप नगर जोन में संक्रमित। ग्रामीण क्षेत्र में सर्वाधिक सालावास जोन में 78 संक्रमित है।
इस माह की स्थिति

तारीख — संक्रमित संख्या

14 अप्रेल – 820

13 अप्रेल – 770

12 अप्रेल – 628

11 अप्रेल – 666

10 अप्रेल – 599
9 अप्रेल – 498

8 अप्रेल – 372

7 अप्रेल – 326

6 अप्रेल – 201

5 अप्रेल – 320

4 अप्रेल – 194

3 अप्रेल – 195
2 अप्रेल – 175

1 अप्रेल – 114

इस प्रकार आए संक्रमित सामने

67 साइट्स पर 6,425 लाभार्थियों को लगा कोविड का टीका
दूसरी ओर कोरोना वैक्सीनेशन काफी कम हो रहा है। पहले जहां आंकड़ा 30 हजार से ऊपर तक पहुंच गया था वहीं अब 10 हजार भी नहीं पहुंच रहा। इसका कारण टीकों की कमी है। केन्द्र सरकार का आह्वान टीका उत्सव भी फीका ही रहा। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कौशल दवे ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तृतीय चरण में 45 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी नागरिकों के वैक्सीनशन किया जा रहा है। बुधवार को जोधपुर के शहरी क्षेत्र व ग्राम पंचायत स्तर पर 67 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर 6,425 लाभार्थियों का हुआ कोविड टीकाकरण। जिसमें से 4420 लाभार्थियों को कोविड की पहली डोज़ व 2005 को दूसरी डोज़ लगाई गई। जिसमें 45 से 60 वर्ष आयु वाले 3047 व 60 वर्ष से अधिक आयु वाले 1343 लाभार्थियों का कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो