लंबे अर्से बाद माचिया जैविक उद्यान में लौटी दर्शकों की बहार
जोधपुरPublished: Jul 29, 2021 06:32:57 pm
जुलाई में 23 हजार से अधिक दर्शकों के पहुंचने 7 लाख 52 हजार का राजस्व हुआ अर्जित


लंबे अर्से बाद माचिया जैविक उद्यान में लौटी दर्शकों की बहार
जोधपुर. लंबे अर्से तक वीरान रहे जोधपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल माचिया जैविक उद्यान में जुलाई माह के २७ दिनों के दौरान कुल 23 हजार ६६६ दर्शकों के पहुंचने 7 लाख 52 हजार ३४२ रुपए का राजस्व राज्य सरकार को प्राप्त हुआ है। कोविडकाल में वन्यजीवों की अठखेलियों को देखने से वंचित रहे दर्शक अब परिवार के साथ टाइगर, लॉयन, पैंथर सहित विभिन्न प्रजातियों के वन्यजीवों का संसार देखने के लिए पहुंचने लगे है। दर्शकों को सैनिटाइज, दो गज की दूरी और मास्क पहने रखने की हिदायत के बाद ही उद्यान में प्रवेश दिया जा रहा है। वनविभाग वन्यजीव प्रभाग के उपवन संरक्षक वन्यजीव विजय बोराणा ने बताया कि राजकीय अवकाश के दिनों और बारिश के मौसम होने से माचिया जैविक उद्यान में दर्शकों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है। दर्शकों की सुरक्षा के संबंध में भारत सरकार, राजस्थान सरकार तथा केंद्रीय चिडयि़ाघर प्राधिकरण आदि की ओर से जारी की गई एडवाइजरी की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने के लिए उद्यान परिसर में जगह जगह स्टाफ भी तैनात किया गया है।